शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2011

विश्‍वकप क्रिकेट-2011 का कार्यक्रम Programmes of Worldcup Cricket Tournament-2011



विश्‍वकप क्रिकेट-2011 का कार्यक्रम 
Programmes of Worldcup Cricket Tournament-2011
तारीख मैच/ग्रुप/स्‍टेडियम
19 फरवरी, दिन/रात 2 बजे--------भारत बनाम बांग्‍लादेश [ग्रुप-बी] (शेरे-बंगाल राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, मीरपुर)
20 फरवरी सुबह 9:30 बजे---------केन्‍या बनाम न्‍यूजीलैंड [ग्रुप-ए] (एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेपक, चेन्‍नई )
20 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे----श्रीलंका बनाम कनाडा [ग्रुप-ए] (महिंद्रा राजपाक्षे स्‍टेडियम, हैमबांटोटा)
21 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे-----आस्‍ट्रेलिया बनाम जिंबाब्‍वे [ग्रुप-ए] (मोटेरा स्‍टेडियम, अहमदाबाद)
22 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे-----इंग्‍लैंड बनाम हालैंड [ग्रुप-बी] (वीसीए मैदान, नागपुर)
23 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे-----केन्‍या बनाम पाकिस्‍तान [ग्रुप-ए] ( महिंद्रा राजपक्षे स्‍टेडियम, हैमबांटोटा)
24 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे-----दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्‍टइंडीज [ग्रुप-बी] (फ‍िरोजशाह कोटला, दिल्‍ली)
25 फरवरी सुबह 9 बजे------------बांग्‍लादेश बनाम आयरलैंड [ग्रुप-बी] (शेरे-बंगाल राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, मीरपुर)
25 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे-----आस्‍ट्रेलिया बनाम न्‍यूजीलैंड [ग्रुप-ए] (वीसीए मैदान, नागपुर)
26 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे-----श्रीलंका बनाम पाकिस्‍तान [ग्रुप-ए] (आर प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो)
27 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे-----भारत बनाम इंग्‍लैंड [ग्रुप-बी] (Bengluru)
28 फरवरी सुबह 9:30 बजे----------कनाडा बनाम जिंबाब्‍वे [ग्रुप-ए] (वीसीए मैदान, नागपुर)
28 फरवरी दिन/रात 2:30 बजे-----हालैंड बनाम वेस्‍टइंडीज [ग्रुप-बी] (फ‍िरोजशाह कोटला, दिल्‍ली)
1 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-----------श्रीलंका बनाम केन्‍या [ग्रुप-ए] (आर प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो)
2 मार्च दिन/रात 2:30 बजे----------इंग्‍लैंड बनाम आयरलैंड [ग्रुप-बी] (एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम, बेंगलूर)
3 मार्च सुबह 9:30 बजे---------------हालैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका [ग्रुप-बी] (मोहाली, चंडीगढ)
3 मार्च दिन/रात 2:30 बजे----------कनाडा बनाम पाकिस्‍तान [ग्रुप-ए] (आर प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो)
4 मार्च सुबह 9:30 बजे---------------न्‍यूजीलैंड बनाम जिंबाब्‍वे [ग्रुप-ए] (मोटेरा स्‍टेडियम, अहमदाबाद)
4 मार्च दिन/रात 2:00 बजे------बांग्‍लादेश बनाम वेस्‍टइंडीज [ग्रुप-बी] ( शेरे-बंगाल राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, मीरपुर)
5 मार्च दिन/रात 2:3 0 बजे-------श्रीलंका बनाम आस्‍ट्रेलिया [ग्रुप-ए] (आर प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो)
6 मार्च सुबह 9:30 बजे\------इंग्‍लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका [ग्रुप-बी] (एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेपक, चेन्‍नई)
6 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-------भारत बनाम आयरलैंड [ग्रुप-बी] (एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम, बेंगलूर)
7 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-------कनाडा बनाम केन्‍या [ग्रुप-ए] (फ‍िरोजशाह कोटला, दिल्‍ली)
8 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-----न्‍यूजीलैंड बनाम पाकिस्‍तान [ग्रुप-ए](पेल्‍लेकेले अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, श्रीलंका)
9 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-------भारत बनाम हालैंड [ग्रुप-बी] (फ‍िरोजशाह कोटला, दिल्‍ली)
10 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-----श्रीलंका बनाम जिंबाब्‍वे [ग्रुप-ए] (पेल्‍लेकेले अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, श्रीलंका)
11 मार्च सुबह 9:30 बजे-----------आयरलैंड बनाम वेस्‍टइंडीज [ग्रुप-बी] (मोहाली, चंडीगढ )
11 मार्च दिन/रात 2:00 बजे-----बांग्‍लादेश बनाम इंग्‍लैंड [ग्रुप-बी] (जहुर अहमद चौधरी स्‍टेडियम, चिटगांव)
12 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-----भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका [ग्रुप-बी] (वीसीए मैदान, नागपुर)
13 मार्च सुबह 9:30 बजे----------कनाडा बनाम न्‍यूजीलैंड [ग्रुप-ए] (वानखेडे स्‍टेडियम, मुंबई)
13 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-----आस्‍ट्रेलिया बनाम केन्‍या [ग्रुप-ए] (एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम, बेंगलूर )
14 मार्च सुबह 9:00 बजे----------बांग्‍लादेश बनाम हालैंड [ग्रुप-बी] (जहुर अहमद चौधरी स्‍टेडियम, चिटगांव)
14 मार्च दिन/रात 2:30 बजे----पाकिस्‍तान बनाम जिंबाब्‍वे [ग्रुप-ए] (पेल्‍लेकेले अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, श्रीलंका)
15 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-----आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका [ग्रुप-बी] (इडेन गार्डंस, कोलकाता)
16 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-----आस्‍ट्रेलिया बनाम कनाडा [ग्रुप-ए] (एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम, बेंगलूर)
17 मार्च दिन/रात 2:30 बजे-----इंग्‍लैंड बनाम वेस्‍टइंडीज [ग्रुप-बी] (एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेपक, चेन्‍नई)
18 मार्च सुबह 9:30 बजे----------आयरलैंड बनाम हालैंड [ग्रुप-बी] ( इडेन गार्डंस, कोलकाता)
18 मार्च दिन/रात 2:30 बजे----न्‍यूजीलैंड बनाम श्रीलंका [ग्रुप-ए] (वानखेडे स्‍टेडियम, मुंबई)
19 मार्च सुबह 9:00 बजे-------बांग्‍लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका [ग्रुप-ए] (शेरे-बंगाल राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम,मीरपुर)
19 मार्च दिन/रात 2:30 बजे---आस्‍ट्रेलिया बनाम पाकिस्‍तान [ग्रुप-ए] (आर प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो)
20 मार्च सुबह 9:30 बजे--------केन्‍या बनाम जिंबाब्‍वे [ग्रुप-ए] (इडेन गार्डंस, कोलकाता)
20 मार्च दिन/रात 2:30 बजे---भारत बनाम वेस्‍टइंडीज [ग्रुप-बी] (एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेपक, चेन्‍नई)
23 मार्च दिन/रात 2:00 बजे---पहला क्‍वार्टर फाइनल [ए 1 बनाम बी 4] (शेरे-बंगाल राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, मीरपुर )
24 मार्च दिन/रात 2:30 बजे---दूसरा क्‍वार्टर फाइनल [ए 2 बनाम बी 3] (मोटेरा स्‍टेडियम, अहमदाबाद)
25 मार्च दिन/रात 2:00 बजे---तीसरा क्‍वार्टर फाइनल [ए 3 बनाम बी 2] (शेरे-बंगाल राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, मीरपुर)
26 मार्च दिन/रात 2:30 बजे---चौथा क्‍वार्टर फाइनल [ए 4 बनाम बी 1] (आर प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो)
29 मार्च दिन/रात 2:30 बजे---पहला सेमीफाइनल [ अभी घोषित नहीं] (आर प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो)
30 मार्च दिन/रात 2:30 बजे---सेमीफाइनल [ अभी घोषित नहीं] (पीसीए स्‍टेडियम, मोहाली, चंडीगढ)
2 अप्रैल दिन/रात 2:30 बजे---फाइनल [ अभी घोषित नहीं] (वानखेडे स्‍टेडियम, मुंबई )





कोई टिप्पणी नहीं: