Pages

पृष्ठ Pages

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015

जेपी के विरासत पर भाजपा की नजर / Sight of BJP on JP's Heritage



झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘इंडियन पंच’ के सोमवार 12 अक्तूबर 2015 के अंक में प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित। 


 

नवरात्रारम्भ पर विशेष : माँ! सुन ले मेरी पुकार... NAVRATRA

झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘इंडियन पंच’ के मंगलवार 13 अक्तूबर 2015 के अंक में प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित। 


सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

प्रधानमंत्री ने लिया जेपी के गाँव को गोद / PM adopted the village of JP Sitabdiyara


-शीतांशु कुमार सहाय
झारखंड के देवघर से प्रकाशित दैनिक हिन्दी समाचार पत्र ‘इंडियन पंच’ के 11 अक्तूबर 2015 के अंक में पहले पृष्ठ पर प्रकाशित।

 

ज्योतिषी अमित कुमार नयनन का आकलन : नीतीश का भविष्य ठीक नहीं, शान्तिपूर्ण होगा मतदान


-शीतांशु कुमार सहाय
झारखंड के देवघर से प्रकाशित दैनिक हिन्दी समाचार पत्र ‘इंडियन पंच’ के 11 अक्तूबर 2015 के अंक में पहले पृष्ठ पर प्रकाशित।





शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

दूसरी बार डेंगू होना प्राणघातक / Other Times be Deadly Dengue


-शीतांशु कुमार सहाय
झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘इंडियन पंच’ के शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015 को प्रकाशित

 

सत्ता के नये सिकन्दर बनना चाहते हैं कई नेताओं के रिश्तेदार / Relatives of Several Leaders of the New Power would be Alexander (Sikandar)


-शीतांशु कुमार सहाय
 झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘इंडियन पंच’ के शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015 को प्रकाशित



प्रचण्ड बहुमत की आशा : राजग को मिलेंगी 160 सीटें / BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2015 : NDA WILL WIN 160 SEATS

-शीतांशु कुमार सहाय
झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘इंडियन पंच’ के सोमवार, 5 अक्तूबर 2015 को प्रकाशित




गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

बिहार विधानसभा निर्वाचन : चुनावी समर में बाहुबलियों की पत्नियाँ भी दिखायेंगी अपना जौहर / Bihar Assembly Election : Wives of Musclemen in Electoral Field

-शीतांशु कुमार सहाय
झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘इंडियन पंच’ के 7 अक्तूबर 2015 के अंक में प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित 





मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 : चुनावी समर में बाहुबलियों की पत्नियाँ दिखायेंगी जौहर / Bihar Assembly Election 2015 : Johar will show the wives of electoral musclemen


-शीतांशु कुमार सहाय

झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित दैनिक हिन्दी समाचार पत्र ‘इंडियन पंच’ के 7 अक्तूबर 2015 के अंक में पृष्ठ 01 पर प्रकाशित



सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

बिहार विधानसभा निर्वाचन : चुनावी अखाड़े में 'खली' बनने की तैयारी / Bihar Assembly Election 2015 : In the Electoral Arena, Preparing to Become 'Khali'


-शीतांशु कुमार सहाय

झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित दैनिक हिन्दी समाचार पत्र ‘इंडियन पंच’ के 4 अक्तूबर 2015 के अंक में पृष्ठ 01 पर प्रकाशित




बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 : प्रचंड बहुमत की आशा, राजग को मिलेंगी 160 सीटें / Bihar Assembly Election 2015 : NDA to be win 160 Seats called Central minister Rajeev Pratap Rudi


-शीतांशु कुमार सहाय




झारखण्ड के देवघर से प्रकाशित दैनिक हिन्दी समाचार पत्र ‘इंडियन पंच’ के 5 अक्तूबर 2015 के अंक में पृष्ठ 01 पर प्रकाशित

रविवार, 4 अक्टूबर 2015

बिहार में प्रचंड बहुमत की आशा, राजग को मिलेंगी 160 सीटें : रुडी / Bihar Election, NDA will win 160 seats : Rudy

नीतीश कुमार के नेतृत्ववाली सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त है और भाजपा के नेतृत्ववाले राजग को ही प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में वापस लायेगी। 

लोकतन्त्र के शुद्धिकरण के अपने संकल्प पर दृढ़ है भाजपा

बिहार में विधानसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। राज्य में राजग बनाम महागठबन्धन का मुकाबला दीख रहा है। ऐसे में सबके अपने-अपने दावे हैं। इस बीच चुनावी माहौल में राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (राजग) की स्थिति जानने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक व केन्द्रीय कौशल एवं उद्यमशीलता-सह-संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी से ‘इंडियन पंच’ के समाचार संपादक शीतांशु कुमार सहाय ने दूरभाष पर विशेष वार्ता की। यहाँ प्रस्तुत हैं वार्तालाप के सम्पादित अंश। 
बिहार में पहले से ही राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (राजग) की लहर थी जो बांका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी सभा के बाद तूफान में बदल गयी। इस तूफान में जदयू-राजद-काँग्रेस की तिकड़ी का समूल नष्ट-भ्रष्ट हो गया है। बिहार की जनता आधारहीन नेताओं नीतीश व लालू पर विश्वास नहीं कर रही है। कुशासन और जंगलराज के इन पटकथाकारों की राजनीतिक कथा का पटाक्षेप 8 नवम्बर (मतगणना का दिन) को हो जायेगा। उक्त बातें केन्द्रीय कौशल एवं उद्यमशीलता-सह-संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी ने विशेष वार्तालाप के दौरान कही। बिहार विधानसभा निर्वाचन के प्रचार में लगातार शामिल भाजपा नेता रुडी ने बातचीत में कहा- जनता राजग को ही बहुमत देगी। 243 सीटों में से 160 सीटों पर हमारी जीत होगी।
महागठबन्धन में फूट
भाजपा के स्टार प्रचारक रुडी ने दूरभाष पर हुई बातचीत में महागठबन्धन के जनाधार को सिरे से खारिज करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा- जहाँ तक तथाकथित महागठबन्धन की बात है तो उसमें अभी से फूट दीख रहा है। लालू का गुट कभी भी नीतीश के नेतृत्व को नहीं मानेगा। स्वयं लालू भी नीतीश के नेतृत्व को नहीं पचा पा रहे। दूसरी तरफ जदयू के लोग भी राजद से दूरी बनाकर चल रहे हैं।
भाजपा का स्कोर होगा 135
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रचार के दौरान जनता के रूझान से पता चलता है कि राजग के प्रत्याशी 160 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करेंगे। भाजपा को प्राप्त होनेवाली सीटों के प्रश्न पर रुडी ने कहा कि 130 से 135 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों से जितेंगे, इसमें संशय नहीं है। उन्होंने दिन-रात मेहनत करनेवाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और बताया कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से ही बिहार में भाजपा और राजग का परचम लहरायेगा।
मंत्रिमण्डल में राजग की भागीदारी
लोकसभा में बिहार के छपरा का प्रतिनिधित्व करनेवाले केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बातचीत में आगे बताया कि बिहार में बननेवाले मंत्रिमण्डल में राजग के सभी दलों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। यदि भाजपा अकेले भी पूर्ण बहुमत में आती है तो भी सरकार में राजग के सभी घटकों को मौका मिलेगा; क्योंकि भाजपा अकेली नहीं सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ रही है।
नवागन्तुक पर तात्कालिक निर्णय
यदि राजग को बहुमत मिल जाये और तब कुछ दलीय या निर्दलीय विधायक राजग में शामिल होते हैं तो वे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ? इस प्रश्न को रुडी ने भविष्य पर टाल दिया और कहा कि तात्कालिक परिस्थिति के अनुसार उचित निर्णय लिया जायेगा। विदित हो कि झारखण्ड में झारखण्ड विकास मोर्चा के टिकट पर सारठ विधानसभा से जीते रणधीर सिंह के चुनाव परिणाम आने के बाद राजग में शामिल होने पर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और वह अभी झारखण्ड के कृषि मंत्री हैं। 
जोश या अनुभव
यदि बिहार में राजग की सरकार बनी तो मंत्रिमण्डल में जोश (युवा विधायक) या अनुभव (बुजुर्ग विधायक) के प्रतिनिधित्व वाले प्रश्न का भी श्री रुडी ने सीधा जवाब न देकर कहा कि जीतनेवाले विधायकों में से ही मंत्री बनेंगे, अतः इसका अभी जवाब नहीं दिया जा सकता। हालाँकि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के नेतृत्व में कहीं दोष नहीं देखते।
अपराधियों की सरकार कैसे स्वच्छ शासन देगी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद को अपराधी कहनेवाले केन्द्रीय कौशल एवं उद्यमशीलता-सह-संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी ने विशेष वार्तालाप के दौरान बताया कि भाजपा भारतीय लोकतन्त्र के शुद्धिकरण के अपने संकल्प पर दृढ़ है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्गित रूप से लालू को अपराधी नहीं कह रहे; बल्कि लालू को सर्वोच्च न्यायालय ने ही अपराधी घोषित किया और जेल की सजा सुनायी है। वह तो जमानत पर बाहर हैं और घूमकर प्रचार कर रहे हैं कि उनका गठबन्धन स्वच्छ सरकार देगा। रुडी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अपराधियों की सरकार कैसे स्वच्छ शासन दे सकती है! 
लालू के प्रचार को रोके निर्वाचन आयोग
दूरभाष पर वार्तालाप में लालू के प्रचार पर प्रतिबन्ध के बाबत रुडी ने कहा कि भाजपा ने यह मामला निर्वाचन आयोग पर छोड़ दिया है कि वह स्वतः संज्ञान ले कि न्यायालय से घोषित अपराधी जब 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकता तो वह प्रचार किस अधिकार से कर रहा है।
पूरे होंगे दृष्टिपत्र के वायदे
भाजपा के घोषणा पत्र के वायदे को पूरा करने के संदर्भ में पूछे गये प्रश्न पर बड़े संजीदगी से केन्द्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि वह ‘दृष्टिपत्र’ है। उसे केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पटना में जारी किया। दृष्टिपत्र को तैयार करनेवाली टीम ने देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति का आकलन करने के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया। इसमें केन्द्रीय वित्त मंत्री की आर्थिक दूरदर्शिता परिलक्षित हो रही है। रुडी ने कहा कि दृष्टिपत्र के वायदे को पूरा करना नयी सरकार का दायित्व है और चूँकि बिहार में नयी सरकार राजग की ही बनेगी, इसलिये इसे पूरा करना टेढ़ी खीर साबित कदापि नहीं होगा।

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

12.5 प्रतिशत खाद्य उत्पादों में खतरनाक कीटनाशक / 12.5 percent of hazardous pesticides in food products



-शीतांशु कुमार सहाय
सरकार द्वारा विभिन्न खुदरा एवं थोक बिक्री दुकानों से इकट्ठा कई सब्जियों, फलों, दूध और अन्य खाद्य उत्पादों के नमूनों में कीटनाशक के अंश पाए गए हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। जैविक उत्पादों की बिक्री करने वाली दुकानों से भी इकट्ठे किए गए उत्पादों में कीटनाशक के अंश पाए गए।
गौरतलब है कि 2005 में शुरू हुई केंद्रीय कीटनाशक अवशिष्ट निगरानी योजना के तहत देश भर से इकट्ठा 20,618 नमूनों से 12.50 प्रतिशत में गैर-स्वीकृत कीटनाशक पाया गया। वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान इकट्ठा नमूनों की जांच 25 प्रयोगशालाओं में गई।
प्रयोगशाला में उक्त नमूनों में एसीफेट, बाइफेंथ्रीन, एसीटामिप्रिड, ट्राइजोफोस, मेटलैक्जिल, मेलैथियन, एसीटैमिप्रिड, काबार्सल्फान, प्रोफेनोफोस और हेक्साकोनाजोल आदि के अंश पाए गए। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी रपट के मुताबिक 18.7 प्रतिशत नमूनों में कीटनाशकों के अंश पाए गए जबकि एमआरएल (अधिकतम अवशिष्ट सीमा) 543 नमूनों (2.6 प्रतिशत) में पाया गया। एमआरएल की संस्तुति भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार दे रहा है। मंत्रालय ने एक रपट में कहा जिन 20,618 नमूनों की जांच की गई उनमें 12.5 प्रतिशत नमूनों में गैर-स्वीकृत कीटनाशक पाए गए।
रपट में कहा गया कि खुदरा एवं उत्पादन क्षेत्र के पास स्थित बाजार से इकट्ठा सब्जियों के 1,180 नमूनों, फलों के 225, मसालों के 732, चावल के 30 और दलहन के 43 नमूनों में गैर-स्वीकृत कीटनाशक के अंश पाए गए। मंत्रालय ने सब्जियों में एसीफेट, फाइफेन्थ्रिन, ट्रायाजोफोस, एसीटामिप्रिड, मेटलैक्सिल और मैलेथियन की पहचान की।
फलों में एसीफेड, एसीटामिप्रिड, काबार्सल्फान, साइपरमेथ्रिन, प्रोफेनोफोस, क्विनैल्फोस और मेटलैक्सिल पाए गए। चावल में विशेष तौर पर प्रोफेनोफोस, मेटलैक्सिल और हेक्सैकोनाजोल और दलहन में ट्रायजोफोस, मेटलैक्सिल, कार्बारिल और एसीफेट के अंश पाए गए। मंत्री ने कषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) बाजारों और जैविक उत्पाद बेचने वाली दुकानों से फल-सब्जी, मसाले, लाल मिर्च का चूर्ण, करी पत्ते, चावल, गेहूं, दाल, मछली-सामुद्रिक उत्पाद, मांस, अंडे, चाय, दूध आदि के नमूने इकट्ठा किए गए थे।


ग्रामोद्योग उत्पादों के बहुरेंगे दिन / KHADI AND VILLAGE INDUSTRIES

-शीतांशु कुमार सहाय


हिन्दी दैनिक ‘इंडियन पंच’, देवघर, झारखण्ड के वृहस्पतिवार एक अक्तूबर 2015 के अंक में प्रकाशित