-शीतांशु कुमार सहाय
माँ अम्बिका भवानी का मन्दिर बिहार के सारण जिले के दिघवारा में स्थित आमी गाँव में है। विश्व में केवल यहीं माँ आदिशक्ति का मिट्टी का ‘शक्ति पिण्ड’ है। इतिहासकार इसे प्रागैतिहासिक काल का मानते हैं। इस मन्दिर पर मैं एक शोधपरक पुस्तक की रचना कर रहा हूँ जिसका प्रकाशन 2014 में होगा। पाठकों व मित्रों के लिए मैं यहाँ माँ अम्बिका भवानी की ‘शक्ति पिण्ड’ का चित्र प्रस्तुत कर रहा हूँ। माँ आपके लिए नये वर्ष 2014 को अपार प्रसन्नता से भर दें, यही कामना है!
योग-साधना व जप-तप के लिए यह क्षेत्र उत्तम माना जाता है। दूर-दूर के सन्त यहाँ अध्यात्म का गूढ़ रहस्य तपस्या करके जानने-समझने आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।