Pages

पृष्ठ Pages

बुधवार, 15 जनवरी 2014

20वें स्क्रीन अवॉर्ड समारोह में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन एक साथ / अमिताभ को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड / 20th SCREEN AWARD 2014



प्रस्तुति: शीतांशु कुमार सहाय / SHEETANSHU KUMAR SAHAY
अमिताभ बच्चन और रेखा को फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद एक साथ नहीं देखा गया। किसी समारोह में आमने-सामने आने पर भी एक-दूसरे से बच निकलते थे। ऐसे ही बच निकलती थीं जया भादुड़ी उर्फ जया बच्चन और रेखा भी। पर, 14 जनवरी की रात को मुम्बई में 20वें स्क्रीन अवॉर्ड फंक्शन में अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक-दूजे को हाथ जोड़े तो जया बच्चन और रेखा ने हाथ मिलाया और गले मिलीं। फिल्म ‘सिलसिला’ 1981 में आई। इसके बाद अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी के लिए दर्शक तरस गए। 20वें स्क्रीन अवॉर्ड फंक्शन में एक पल ऎसा भी आया जब सभी की निगाहें थम-सी गईं, सिनेप्रेमियों को यकीन नहीं हो रहा था कि जो कुछ भी वे देख रहे हैं, वो सपना नहीं बल्कि हकीकत है। महानायक अमिताभ बच्चन के करोड़ों चाहनेवालों को चौंका कर गुजर गया वो पल। एक लंबा सिलसिला खत्म हुआ...और शायद, एक नए सिलसिले की खूबसूरत शुरुआत हो गई। अमिताभ बच्चन ने अवार्ड फंक्शन के दौरान रेखा को खुद जाकर नमस्ते कर उनका स्वागत किया। जवाब में रेखा ने भी उनका अभिवादन किया। 14 जनवरी 2014 की रात 20वें स्क्रीन अवार्ड समारोह में 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' पाने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जैसे ही समारोह में एंट्री की लोग उनके सम्मान में खड़े हो गये जिसके बाद अमिताभ सबको मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर आगे की ओर चलने लगे और इस चक्कर में अमिताभ बच्चन ने खूबसूरत रेखा को भी सबके सामने मुस्कुराकर नमस्ते किया जिसका जवाब रेखा ने भी मुस्कुराकर ही दिया। ,


अमिताभ की पत्‍‌नी जया बच्चन ने भी आगे बढ़कर रेखा को गर्मजोशी के साथ गले लगा लिया।  किसी समारोह में एक-दूसरे को जानबूझकर अनदेखा करने वाली जया-रेखा इस अवार्ड समारोह में काफी गर्मजोशी से मिलती हुईं दिखायी पड़ी। दोनों ने ही पिंक कलर की साड़ी पहनी थीं और एक-दूसरे को दोनों ने गले लगा लिया। बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारी अधूरी प्रेम कहानियां है जिन्हें उनका मुकाम नहीं मिला लेकिन रेखा की बात और है। अमिताभ और रेखा के बीच में जरूर कुछ ऐसा था जिसे दोनों ने दुनिया के चलते तो दूर कर दिया लेकिन खुद से दूर नहीं कर पाये। रेखा और अमिताभ ने एक साथ कई हिट फिल्में दी है जिनमें 'गंगा की सौगंध', 'खून-पसीना', 'नटवरलाल', 'सुहाग', 'मुकद्दर का सिंकदर' और 'सिलसिला' शामिल है। यश चोपड़ा निर्देशित 'सिलसिला' दोनों की आखिरी फिल्म थी।

अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति बनाने की वकालत


फिल्म ‘दोस्ताना’ में साथ काम करने वाले अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच में भी दरार के चर्चे आम रहे पर 20वें स्क्रीन पुरस्कार समारोह में दोनों दोस्ताना व्यवहार करते नजर आये। शत्रुघ्न सिन्हा की अमिताभ बच्चन से प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है। वो समय-समय पर अमिताभ बच्चन की आलोचना करते रहे हैं लेकिन 14 जनवरी 2014 की रात को मुम्बई में 20वें स्क्रीन पुरस्कार समारोह में उन्होंने अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति बनाने की वकालत तक कर डाली।
ऐसे सुखद पलों वाली रही 20वाँ स्क्रीन पुरस्कार समारोह वाली 14 जनवरी 2014 की रात। 

20वें स्क्रीन अवार्ड के विजेताओं की सूची---

Main Winners in 20th Screen Award 2014

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : अमिताभ बच्चन
श्रेष्ठ फिल्म : भाग मिल्खा भाग
श्रेष्ठ निर्देशक : शूजीत सरकार, मद्रास कैफे
श्रेष्ठ अभिनेता (पॉप्युलर) : शाहरूख खान, चेन्नई एक्सप्रेस
श्रेष्ठ अभिनेता (ज्यूरी) : फरहान अख्तर, भाग मिल्खा भाग
श्रेष्ठ अभिनेत्री (पॉप्युलर) : दीपिका पादुकोण, राम-लीला व चेन्नई एक्सप्रेस
श्रेष्ठ अभिनेत्री (ज्यूरी) : दीपिका पादुकोण, राम-लीला
लाइफ ओके स्क्रीन अवार्ड : दीपिका पादुकोण
रामनाथ गोयनका मेमोरियल अवार्ड : मद्रास कैफे
बेस्ट वीएफएक्स अवार्ड : रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (कृष-3)
बेस्ट डायलॉग : समीर गौतम सिंह (शाहिद)
बेस्ट स्क्रीन प्ले : शाहिद
बेस्ट स्टोरी : मोहन सिक्का : बीए पास
बेस्ट सिंगर (मेल) : अरिजित सिंह, तुम ही हो (आशिकी-2)
बेस्ट सिंगर (फीमेल) : श्रेया घोषाल, सुन रहा है ना (आशिकी-2)
बेस्ट म्यूजिक : प्रीतम, ये जवानी है दीवानी
श्रेष्ठ सहायक अभिनेता : सौरभ शुक्ला, जॉली एलएलबी
श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री : स्वरा भास्कर, रांझणा
बेस्ट कॉमिक मेल/फीमेल : भोली पंजाबन ऋचा चड्ढा (फुकरे)
बेस्ट विलेन : ऋषि कपूर (डी-डे)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट : जपतेज सिंह, भाग मिल्खा भाग
बेस्ट एक्शन : मनोहर वर्मा, मद्रास कैफे
मोस्ट प्रोमेसिंग डेब्यू डायरेक्टर : रितेश बत्रा, द लंच बॉक्स
मोस्ट प्रोमेसिंग न्यूकमर (मेल) : सुशांतसिंह राजपूत, काई पो छे
मोस्ट प्रोमेसिंग न्यूकमर (फीमेल) : एदा अल काशिफ : शिप ऑफ थिसस
स्पेशल ज्यूरी अवार्ड : शिप ऑफ थिसिस
बेस्ट कोरियोग्राफर : रेमो डिसूजा, बदतमीज दिल (ये जवानी है दीवानी)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर : शंकर-एहसान-लॉय : भाग मिल्खा भाग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।