-शीतांशु कुमार सहाय
भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों की आमदनी में कोई कमी नहीं है। ये सभी दल अपनी आमदनी के स्रोत नहीं बतातीं। अपने को निर्धनों की रहनुमा कहने वाली माकपा व भाकपा जैसी साम्यवादी दल भी आय का स्रोत छिपाकर ही रखी हैं। विगत वर्ष 2013 में काँग्रेस व भाजपा ने मिलकर संसद से एक विधेयक पारित करवा दिया जिसके आधार पर राजनीतिक दल सूचना का अधिकार कानून के तहत नहीं आयेंगे। यों काला धन लेने का रास्ता दलों ने साफ कर लिया है। ऐसे में कोई उनसे प्राप्त धन का स्रोत पूछ ही नहीं सकता।
1. काँग्रेस की कुल संपत्ति 512.96 करोड़ रुपये की--- 2011-12 में कुल संपत्ति 512.96 करोड़ रुपये, आमदनी 380.63 करोड़ रुपये, खर्च 380.63 करोड़, 2010-11 में कुल संपत्ति 497.82 करोड़ रुपये थी।
2. भाजपा की कुल संपत्ति 414.25 करोड़ रुपये की--- 2011-12 में कुल संपत्ति 414.25 करोड़ रुपये, आमदनी 380.63 करोड़ रुपये, खर्च 380.63 करोड़ रुपये, 2010-11 में कुल संपत्ति 497.82 करोड़ रुपये थी।
3. बसपा की कुल संपत्ति 397.35 करोड़ रुपये, आमदनी 9.01 करोड़ रुपये, खर्च 109.25 करोड़ रुपये, 2010-11 में कुल संपत्ति 423.40 करोड़ रुपये थी।
4. सीपीआई की कुल संपत्ति 8.66 करोड़ रुपये--- 2011-12 में सीपीआई की संपत्ति 8.66 करोड़ रुपये, आमदनी 1.67 करोड़ रुपये, खर्च 1.67 करोड़ रुपये, 2010-11 में पार्टी की संपत्ति 8.56 करोड़ रुपये थी।
5. एनसीपी की कुल संपत्ति 12.92 करोड़ रुपये--- 2011-12 में एनसीपी की कुल संपत्ति 12.92 करोड़ रुपये, आमदनी 40.82 करोड़ रुपये, खर्च 40.82 करोड़ रुपये, 2010-11 में पार्टी की संपत्ति 12.32 करोड़ रुपये थी।
6. सीपीआईएम की कुल संपत्ति 265.38 करोड़ रुपये--- 2011-12 में आमदनी 103.84 करोड़ रुपये, खर्च 103.84 करोड़ रुपये, 2010-11 में पार्टी की कुल संपत्ति 204.10 करोड़ रुपये थी।
7. तृणमूल काँग्रेस की कुल संपत्ति 10.51 करोड़ रुपये--- 2011-12 में आमदनी 10.56 करोड़ रुपये, खर्च 10.56 करोड़ रुपये, 2010-11 में पार्टी की कुल संपत्ति 6.10 करोड़ रुपये थी।
8. जदयू की कुल संपत्ति 8.41 करोड़ रुपये--- 2011-12 में आमदनी 4.29 करोड़ रुपये, खर्च 4.29 करोड़ रुपये, 2010-11 में संपत्ति 5.71 करोड़ रुपये थी।
9. सपा की कुल संपत्ति 212.86 करोड़ रुपये--- 2011-12 में कुल आमदनी 52.87 करोड़ रुपये, खर्च 52.87 करोड़ रुपये, 2010-11 में पार्टी की कुल संपत्ति 182.85 करोड़ रुपये थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।