Pages

पृष्ठ Pages

सोमवार, 30 जून 2014

झारखण्ड में समय से पूर्व 2014 में होंगे चुनाव / Would be Premature Elections in Jharkhand in 2014


-चार राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी
-शीतांशु कुमार सहाय
झारखंड में निर्धारित समय से पहले ही विधानसभा चुनाव में होने के आसार नज़र आने लगे हैं। निर्वाचन आयोग इस मामले पर गंभीर मंथन कर रहा है। देश के चार राज्यों में अगले चार महीनों के दौरान होने वाले चुनाव एक साथ करा लिये जाने की संभावना है। यदि ये चुनाव अलग-अलग हुए तो निर्वाचन आयोग को लगातार सितंबर से दिसंबर तक चुनाव कराने पड़ेंगे। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल तीन जनवरी 2015 को समाप्त हो रहा है जबकि सात दिसंबर को महाराष्ट्र, चार नवंबर को अरुणाचल और 27 अक्टूबर को हरियाणा में राज्य विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग इन चुनावों के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा के लिए भी मध्यावधि चुनाव कराने के प्रयास में है।
निर्वाचन आयोग दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। पहला तो यह कि चारों राज्यों में चुनाव एक साथ कराये जायंे। दूसरा यह कि हरियाणा में पहले और उसके बाद अन्य तीन राज्यों में एक साथ चुनाव कराये जायें। चार राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। आयोग चार राज्यों में एक साथ अक्टूबर में चुनाव करा सकता है। यदि ऐसा होता है तो अगस्त के अंतिम सप्ताह तक इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है।
दूसरी ओर दो दिन पूर्व प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक में भी इन संभावनाओं पर विचार व्यक्त किया गया। मिल रहे संकेतों के आधार पर भाजपा नेताओं ने अभी से ही चुनाव अभियान में जुट जाने की सलाह दी। साथ ही साथ चुनाव को लेकर रणनीति भी बनायी गयी। इसी आधार पर जिला अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक में अगले तीन महीने के लिए टास्क सौंपे गये। इधर, राजद, काँग्रेस और झामुमो ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।

राँची में 2014 की रथयात्रा पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब / RANCHI JAGANNATH RATHYATRA- 2014



-शीतांशु कुमार सहाय
भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथयात्रा रविवार 30 जून 2014 को झारखण्ड की राजधानी राँची समेत राज्य के विभिन्न स्थानों में श्रद्धापूर्वक निकाली गयी। राजधानी राँची स्थित जगन्नाथ मंदिर से भी परंपरागत तरीके से रविवार 30 जून 2014 की शाम रथयात्रा की शुरूआत हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रथयात्रा में हिस्सा लिया और रथ को खींचकर मौसीबाड़ी पहुँचाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने भी राँची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथमेले का शुभारम्भ डोर खींचकर किया। इस अवसर पर उन्होंने परम्परा का निर्वहन करते हुए पीली धोती पहनी और कमर से ऊपर के अंग खुले रखते हुए रथयात्रा में शामिल हुए। इसी स्थिति में उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव-2014 में राँची लोकसभा क्षेत्र से पराजित काँग्रेसी नेता सुबोधकान्त सहाय भी शामिल हुए। दोनों नेताओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए राज्य के लिए शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना भगवान जगन्नाथ से की। इस अवसर पर हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने भी पूजा-अर्चना की। राँची के उपायुक्त विनय कुमार चौबे, वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। यों विधिवत् जगन्नाथ मेले का शुभारम्भ हो गया।

कमर से ऊपर के अंग खुले रखते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव-2014 में राँची लोकसभा क्षेत्र से पराजित काँग्रेसी नेता सुबोधकान्त सहाय राँची के रथयात्रा में शामिल हुए और रथ की रस्सी खींचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।


गुरुवार, 26 जून 2014

नेशनल हेराल्ड घोटाला : सोनिया व राहुल ने हड़पे अरबों रुपये / NATIONAL HERALD SCAM


प्रस्तुति- शीतांशु कुमार सहाय
कांग्रेस द्वारा वित्तपोषित नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में दिल्ली की एक अदालत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को समन जारी कर 7 अगस्त 2014 को पेश होने होने को कहा है। भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की अदालत ने सुनवाई करते हुए दोनों नेताओं को समन जारी किया। स्वामी ने याचिका में कांग्रेस पर नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्ति को एक नई निजी कंपनी बनाकर हथियाने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने स्वामी की दलील सुनने के बाद सोनिया और राहुल को समन जारी कर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया। स्वामी ने याचिका में सोनिया और राहुल को मुख्य अभियुक्त और कंपनी के निदेशक कांग्रेस नेता मोती लाल वोरा, ऑस्कर फर्नाडीज, सुमन दूबे व सैम पित्रोदा को सहअभियुक्त बनाया है। याचिका में स्वामी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने यंग इंडियन नामक एक कंपनी बनाकर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा संचालित नेशनल हेराल्ड अखबार को 90 करोड़ रुपये का बिना जमानत कर्ज देकर उसकी पांच हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को हथियाने की साजिश कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि उसने एक कंपनी को लोन दिया था, लेकिन वह एक भावात्मक फैसला था, क्योकि नेशनल हेराल्ड की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी। बहरहाल, पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी मामले में सम्मन भेजा है। सोनिया और राहुल के साथ पांच अन्य के नाम भी सम्मन जारी किया गया है। महानगर दंडाधिकारी गोमती मानोचा ने सम्मन जारी करते हुए कहा कि मुझे सभी आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत मिले हैं। अदालत उन्हें 7 अगस्त 2014 से पहले पेश होने के आदेश देती है। सुनवाई के बाद स्वामी ने कहा कि सोनिया-राहुल को केस का सामना करना होगा। अब दोनों के पासपोर्ट जब्त करने की मांग की जाएगी। मामले में 7 साल की जेल से लेकर आजीवन कारावास तक हो सकता है। स्वामी ने कहा, 'चूंकि हेरल्ड हाउस को केंद्र सरकार ने समाचार पत्र चलाने के लिए जमीन दी थी इस लिहाज से उसे व्यावसायिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। मगर पासपोर्ट सेवा केंद्र का संचालन हेरल्ड हाउस से ही हो रहा है।'
नेशनल हेराल्ड का मामला---
नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी। यह 2008 में बंद हो गया था। स्‍वामी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सोनिया की कंपनी यंग इंडिया लिमिटेड को बिना किसी जमानत के लोन दिया ताकि वे नेशनल हेराल्‍ड की होल्‍ड‍िंग वाली कंपनी असोसिएटेड जर्नल्‍स का अधिग्रहण कर सकें। स्‍वामी ने यह भी आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्‍ड की 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति को कांग्रेसी नेताओं ने फर्जी कागजात के माध्‍यम से हासिल कर लिया। स्‍वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोनिया और राहुल के हस्‍ताक्षर उनके नेशनल हेराल्‍ड केस में शामिल होने की पुष्टि करते हैं। स्‍वामी ने कहा कि यह फ्रॉड और विश्‍वासघात का मामला है और सोनिया-राहुल को 7 साल से लेकर उम्रकैद की सजा हो सकती है।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के सवाल---
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि गांधी परिवार हेराल्ड की संपत्तियों का अवैध ढंग से उपयोग कर रहा है। इनमें दिल्ली का हेराल्ड हाउस और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। वे इस आरोप को लेकर 2012 में कोर्ट गए। कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद अब जाकर सोनिया और राहुल को समन किया है जिन्हें 7 अगस्त 2014 को कोर्ट में पेश होना है।

-पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना की।
-अखबार के मास्‍ट हेड पर लिखा गया था कि 'स्‍वतंत्रता खतरे में है, सभी के साथ इसकी रक्षा करनी है।' अंग्रेजी में इसका मतलब है कि Freedom is in Peril, Defend it with All Your Might.
-जब इस अखबार की शुरुआत हुई तो इसके पहले संपादक पंडित जवाहर लाल नेहरु हुए।
-अखबार की स्थापना 8 सितंबर 1938 को लखनऊ में की गई थी।
-अखबार के पहले संपादक भी पंडित जवाहर लाल नेहरू ही थे।
-प्रधानमंत्री बनने तक नेहरू नेशनल हेराल्ड बोर्ड के चेयरमैन रहे।
-जवाहर लाल नेहरु को जब देश का प्रधानमंत्री बनाया गया तो उन्‍होंने संपादक के पद से इस्‍तीफा दे दिया और उसके बाद के राम राव को नेशनल हेराल्‍ड का संपादक बनाया गया।
-अगस्‍त 1942 के बाद जब ब्रिटिशों ने इंडिया प्रेस पर हमला किया तो उस दौरान हेराल्‍ड अखबार को भी बंद करना पड़ा। हेराल्‍ड को वर्ष 1942 से लेकर 1945 तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
-वर्ष 1945 के अंतिम महीनों में एक बार फिर से नेशनल हेराल्‍ड की शुरुआत की गई।
-नेशनल हेराल्‍ड की दूसरी शुरुआत में कांग्रेस के कांग्रेस नेता व इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी ने वर्ष 1946 में अखबार की बागडोर प्रबंध निदेशक के रूप में संभाली। इस समय मानिकोंडा चलापति राव को संपादक का पदभार दिया गया। अभी तक हेराल्‍ड के दो संस्‍करण लखनऊ और दिल्‍ली से निकलने लगे थे।
-नेशनल हेराल्‍ड को हिंदी में नवजीवन और उर्दू भाषा में कौमी आवाज के नाम से भी निकाला जाता था।
-आजादी की लड़ाई में इस अखबार ने अहम भूमिका अदा की।
-अखबार ने बाद में हिंदी नवजीवन और उर्दू कौमी आवाज अखबार भी निकाला।
-यह कहना कतई अतिश्‍योक्ति नहीं होगा कि नेशनल हेराल्‍ड पूरी तरह से कांग्रेसी अखबार था। आजादी के बाद भी नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का मुखपत्र बना रहा।
-वर्ष 1977 में जब लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी की हार हुई थी तो भी इस अखबार को दो सालों के लिए बंद कर दिया गया था। यहां से हेराल्‍ड का काला इतिहास शुरु हो गया था।
-इंदिरा गांधी की हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने नेशनल हेराल्‍ड की बागडोर संभाली लेकिन तब तक माहौल बिल्‍कुल बदल चुका था।
-वर्ष 1998 में लखनऊ संस्‍करण को बंद कर दिया गया और सिर्फ दिल्‍ली संस्‍करण ही बाजार में आता रहा।
-1 अप्रैल, वर्ष 2008 को नेशनल हेराल्‍ड के बोर्ड सदस्‍यों ने खराब आर्थिक हालात के चलते इस बात की घोषणा कर दी कि अब हेराल्‍ड के दिल्‍ली संस्‍करण को भी बंद किया जा रहा है। नेशनल हेराल्‍ड को जब बंद किया गया तो उस समय उसके एडिटर इन चीफ टीवी वेंकेटाचल्‍लम थे।
-2008 में अखबार का मालिकाना हक एसोसिएटेड जर्नल्स के पास था।
-नेशनल हेराल्ड को चलाने वाली कंपनी एसोसिएट जर्नल्स ने कांग्रेस पार्टी से बिना ब्याज के 90 करोड़ का कर्ज लिया।
-कांग्रेस ने कर्ज देने का मकसद कंपनी के कर्मचारियों को बेरोजगार होने से बचाना बताया।
-नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन इसके बावजूद दोबारा कभी शुरू नहीं हुआ।
-26 अप्रैल 2012 को यंग इंडिया कंपनी ने एसोसिएटेड जर्नल्स का मालिकाना हासिल कर लिया।
-यंग इंडिया कंपनी में 76 प्रतिशत शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हैं।
-इनमें से 38 प्रतिशत सोनिया गांधी और 38 प्रतिशत राहुल गांधी के हैं।
-बाकी शेयर सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज के पास हैं।
-यंग इंडिया ने हेराल्ड की 1600 करोड़ की परिसंपत्तियां महज 50 लाख में हासिल कीं।
-सोनिया-राहुल की कंपनी यंग इंडिया ने दिल्ली में सात मंजिला हेराल्ड हाउस को किराये पर कैसे दिया। इसकी दो मंजिलें पासपोर्ट सेवा केंद्र को किराये पर दी गईं जिसका उद्घाटन तत्कालीन विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने किया था। यानि यंग इंडिया किराये के तौर पर भी बहुत पैसा कमा रही है।
-राहुल ने एसोसिएटेड जर्नल में शेयर होने की जानकारी 2009 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में छुपाई और बाद में 2 लाख 62 हजार 411 शेयर प्रियंका गांधी को ट्रांसफर कर दिए। राहुल के पास अब भी 47 हजार 513 शेयर हैं।
-आखिर कैसे 20 फरवरी 2011 को बोर्ड के प्रस्ताव के बाद एसोसिएट जर्नल प्राइवेट लिमिटेड को शेयर हस्तांतरण के माध्यम से यंग इंडिया को ट्रांसफर किया गया जबकि यंग इंडिया कोई अखबार या जर्नल निकालने वाली कंपनी नहीं है?
-कांग्रेस द्वारा एसोसिएट जर्नल प्राइवेट लिमिटेड को बिना ब्याज पर 90 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज कैसे दिया गया जबकि यह गैर-कानूनी है क्योंकि कोई राजनीतिक पार्टी किसी भी व्यावसायिक काम के लिए कर्ज नहीं दे सकती?
-जब एसोसिएटेड जर्नल का ट्रांसफर हुआ तब इसके ज्यादातर शेयरहोल्डर मर चुके थे ऐसे में उनके शेयर किसके पास गए और कहां हैं?
-आखिर कैसे एक व्यावसायिक कंपनी यंग इंडिया की मीटिंग सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10 जनपथ पर हुई?


नेशनल हेराल्ड के वेबसाइट पर इस समाचार को यों परोसा गया-

Sonia, Rahul summoned in National Herald case

By National Herald, 26 June, 2014, 19:02

A court here Thursday issued summons to Congress president Sonia Gandhi and her son and party vice president Rahul Gandhi on charges of misappropriating funds of a company that used to publish the now defunct National Herald newspaper.

In response to a private complaint filed by BJP leader Subramanian Swamy, Metropolitan Magistrate Gomati Manocha said: "I have found prima facie evidence against all the accused." The court has directed them to appear before it Aug 7.

The Congress called it "a motivated complaint". "The allegations are baseless," said party spokesperson Abhishek Manu Singhvi.

A party statement added: "All the persons named in the National Herald matter will seek legal advice and do the needful."

Apart from the Gandhis, the court also summoned Congress leaders Motilal Vora and Oscar Fernandes, Sam Pitroda, who was an advisor to prime minister Manmohan Singh, and former journalist Suman Dubey, who is close to the Gandhi family.

The complaint alleged that the Gandhis formed a company, Young India, in 2010 with 38 percent share each to take control of Rs.2,000 crore worth of assets of Associated Journals Ltd, which published the National Herald.

"Since all the accused persons have allegedly acted in consortium with each other to achieve the said nefarious purpose/design, there are sufficient grounds for proceedings against all of them," the court said.

However, the judge added in 20-page order that "it goes without saying that guilt of an accused is determined after trial when the burden of proof is discharged beyond reasonable doubt.

"This is only the stage of summoning of the accused. When the accused appear before the court they shall be at liberty to refute the allegations of (Swamy), cross examine the witnesses."

The judge, however, added that the complainant had established a prime facie case of dishonest misappropriation of property, criminal breach of Trust, cheating and criminal conspiracy.

The summons were also served on Young India.

"The chain of circumstance appears to give rise to a conclusive or irresistible inference of an agreement between the accused to commit the offences as alleged in a pre-planned manner," the court observed.

It noted that "though the language in the documents is shrouded in ambiguity but it is not difficult to understand that the control over public money/assets appear to have been cleverly transferred to the hands of the few by creating a company (Young India) for this purpose".

Speaking to reporters, Swamy said: "This is a fraud, criminal breach of trust as they have managed to misappropriate the fund of Rs.2,000 crore.

"It is important for the court to take away the passports of Sonia Gandhi and Rahul Gandhi so that they do not run away from the country."

He said the offence was made possible because of the Gandhis' "crony control over the Congress party and AJL".

He alleged that they closed AJL in 2008 due to financial crisis and stopped printing the National Herald and sister publications Navjivan (Hindi) and Qaumi Awaz (Urdu), which were saddled with huge unpaid debts.

To resolve the financial crisis, AJL transferred the share equity to Young India by a mere payment of Rs.50 lakhs without taking any reference from the shareholders.

Young India thus acquired the complete ownership of AJL real estate assets of at least Rs.2,000 crores, including a multi-story building in a prime location in Delhi.

The National Herald was started in 1938 by Jawaharlal Nehru. Over the decades, it lost circulation and ran into major financial losses, leading to its closure in 2008.
(http://nationalherald.org)

मंगलवार, 10 जून 2014

Narendra Modi Among Lowest Paid Global Leaders


As Prime Minister of India, Narendra Modi will have a tough task at hand, but the salary for his 'job' is among the lowest for leaders globally. Paycheck India, a website run by IIM Ahmedabad professor Biju Varkkey has listed the salaries of most influential political leaders around the world. According to the website, Modi takes home Rs 1.6 lakh per month (Rs 19.2 lakh annually), which makes him one of the most modestly paid political leaders in the world. Russia's prime minister earns the highest — a whopping Rs 1.6 crore per month, which is higher than Obama's Rs 19 lakh per month.

माँ अम्बिका की आरती


-शीतांशु कुमार सहाय

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।
करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

हे अम्बे भवानी आमी वाली, पिण्ड रूप में रहने वाली।
जगत् पिण्ड को तूने बनाया, कण-कण में अपना रूप बसाया।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

राक्षसगण का वध करती हो, सज्जन सबको बचाये रखती हो।
नाम जपूँ तेरा भक्त मैं बनकर, आशिष दे सन्तान समझकर।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

थाल के बीच में दीप जलाया, उड़हुल फूल से इसको सजाया।
हृदय-कमल है आपको अर्पण, जीवन अपना करूँ मैं समर्पण।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

तुझसे कुछ नहीं माँगू माता, आदिशक्ति से क्या छिप पाता।
तेरी गोद में हूँ पलता-बढ़ता, चाहिये क्या तू जाने है माता।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

शेर की सवारी तुम करती हो, काल को वश में किये रहती हो।
देव-दानव सब भजन करते हैं, सुनकर माता खुश रहती हो।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

भक्ति का भिक्षा दे दे दुर्गे, तेरी शरण में हँू माता अम्बे।
सहस्रार पर राज करा दे, चरणरज अपना तू दे दे।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

सारण क्षेत्र में गंगा तट पर, सुरथ-समाधि को मुक्ति देकर,
तुमने अपना रूप बसाया, तब आमी तीरथ कहलाया।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

तू ही सती और सीता तू है, तू ही काली-भवानी तू है।
सब भक्तों पर कृपा तेरी, दुर्गतिनाशिनी माता मेरी।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

भक्त शीतांशु गुण तेरा गाये, सिंहवाहिनी तुझको हर्षाये।
जगत् के कष्ट से करता क्रन्दन, जन्म-मरण का तोड़ दे बन्धन।

करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।
करते हैं आरती अम्बिका की, अम्बिका की जगदम्बिका की।

अम्बे भवानी आमी वाली की जय! अम्बे भवानी आमी वाली की जय!