पुराने समय में मद्रास के नाम से मशहूर चेन्नई शहर शुक्रवार 22 अगस्त को 375 वर्ष का हो गया। दक्षिण भारत में स्थित इस ऐतिहासिक तटीय शहर के जन्मदिन के मौके पर उत्सव मनाया जा रहा है। इस शहर के जन्मदिवस के अवसर पर इतिहासकारों सहित स्वयंसेवकों के एक समूह के जरिए 17 अगस्त के बाद से ही कार्यक्रमों की एक लंबी सूची तैयार की जा रही थी। इस शहर की स्थापना 22 अगस्त 1639 को की गयी थी। ब्रिटिश युग के समय की बहुत सारी यादें और उस दौर की दुनिया का आकर्षण इस शहर के साथ जुड़ा हुआ है। वर्ष 1996 में डीएमके सरकार द्वारा इस शहर का नाम मद्रास से बदलकर चेन्नई रखा गया था। पुराने समय का शांत शहर आज गंगनचुंबी इमारतों, शहर की सीमा बढ़ाते हुए बहुत सारे मॉल, आईटी कार्यालयों के बनने के बाद एक हलचल भरे महानगर में बदल गया है।
मद्रास उच्च न्यायालय
कॉरपोरेशन ऑफ चेन्नै
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।