बुधवार माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया विक्रम सम्वत् 2071 अर्थात् 7 जनवरी 2015 को अभ्युदय अपनी माँ रीना कुमारी और पिता शीतांशु कुमार सहाय के साथ वैद्यनाथधाम में पूजन करने गया था। गर्भगृह में पूजा करने के पश्चात् उसने वहीं के फोटोग्राफर से प्रणाम मुद्रा में चित्र खिंचवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।