Pages

पृष्ठ Pages

गुरुवार, 26 मार्च 2015

हनुमान जयंती 2015 पर चंद्रग्रहण का योग / LUNAR ECLIPSE ON HANUMAN JAYANTI 2015


सालों बाद इस साल 2015 में हनुमान जयंती के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है। चंद्रग्रहण के चलते पूजा-पाठ प्रभावित होगा। 4 अप्रैल 2015 शनिवार को दोपहर 3:46 बजे चंद्रग्रहण लग रहा है। इसका असर देशभर में रहेगा। यह ग्रहण हस्त नक्षत्र एवं कन्या राशि में होगा अत: हस्त नक्षत्र एवं कन्या राशि को कष्टप्रद है। ग्रहण देश के अलावा श्रीलंका, भूटान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश में भी दिखाई देगा। 3:46 बजे सूतक, 5:28 बजे  मध्यकाल, 5:33 बजे अंत तथा 7:15 बजे मोक्ष होगा। 3:46 से 7:15 बजे तक चंद्रग्रहण का असर रहेगा। जो भक्त दिन में पूजा, दर्शन नहीं कर पाए उन्हे 7:15 बजे हनुमानजी का दर्शन होगा। सूतककाल में मंदिरों के पट बंद रहेंगे। इसी दिन शाम 6:17 बजे चंद्र उदय होगा। पूर्वोत्तर राज्यों में जल्द सूर्योदय होता है और अस्त भी जल्द हो जाता है, इसलिए मेघालय में चंद्रग्रहण अच्छे से दिखाई देगा। हनुमान जयंती पर चंद्रग्रहण का योग 2015 में बीस साल बाद बना है। पिछली बार 15 अप्रैल 1995 को हनुमान जयंती पर चंद्रग्रहण का योग बना था। गत 65 वर्षों में कई बार हनुमान जयंती पर चंद्रग्रहण के योग बने हैं। 2 अप्रैल 1950, 24 अप्रैल 1967, 15 अप्रैल 1995 में चंद्रग्रहण लगा था। 25 अप्रैल 2013 को भी ग्रहण था लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं दिया। इसके अलावा 25 अप्रैल 2032 और 14 अप्रैल 2033 को भी हनुमान जयंती पर खग्रास चंद्रग्रहण के योग हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।