Pages

पृष्ठ Pages

शनिवार, 4 अप्रैल 2015

हनुमान जयन्ती पर आरोग्यभारत की ओर से असीम शुभकामनाएँ ! / Limitless Greetings from the Arogyabharat on Hanuman Jayanti 2015



चैत्र पूर्णिमा के दिन भगवान शिव के रुद्रावतार भगवान हनुमान की जयन्ती मनायी जाती है। इस अवसर पर भगवान हनुमान सभी भक्तों पर असीम कृपा का वर्षण करें! आरोग्यभारत की चाहत है कि बजरंगबली सब पर अनुकम्पा बनाये रखें और उनकी चाहत पूरी करें। आरोग्यभारत का निःशुल्क उपयोगवाला indian-hospitals.in शीघ्र ही आरम्भ होनेवाला है। इस पर भारत के सभी राज्यों के सभी जिलों में उपलब्ध सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ एक साथ उपलब्ध होंगी। आरोग्यभारत से जुड़ें और भारत सरकार द्वारा घोषित ‘डिजिटल इण्डिया आन्दोलन’ को मजबूती प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।