-2007 में सोने ने छुआ था 10 हजार का आँकड़ा
-शीतांशु कुमार सहाय
सोने के दाम देश में सामान्यतः 24 हजार 200 रुपये में 10 ग्राम होने पर इसे सस्ता कहा जा रहा है। ज्वेलरी दुकानों में जेवरात बनवाने और खरीदने के लिए होड़ है लेकिन एक जमाना वह भी रहा है, जब दस ग्राम सोना 18 रुपये में था। वर्ष 1925 में 10 ग्राम सोने का भाव महज 18.75 रुपये था। इसके बाद के वर्षों में सोने के दाम और सस्ते हो गये थे। वर्ष 1930 में तो 10 ग्राम सोना अठारठ रुपये पाँच आने में मिल रहा था। वर्ष 1958 तक सोना कितना सस्ता था, इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता था कि 10 ग्राम सोने का दाम तब सौ रुपये भी नहीं था। तब दस ग्राम सोने का रेट 95.38 रुपये प्रति था।
-आज अधिक सस्ता है सोना
बीते दिनों को याद करते हुए एक बुजुर्ग ने बताया कि कल की तुलना में सोना आज अधिक सस्ता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 83-84 में उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए सोना खरीदा था। तब दस ग्राम सोने का रेट 1800 रुपये प्रति दस ग्राम था। उन्होंने बताया कि तब बतौर मेडिकल ऑफिसर उनकी तनख्वाह 1500 रुपये महीना थी। उस समय एक महीने के पैसे से दस ग्राम सोना भी खरीदना मुश्किल था। आज बतौर प्रोफेसर उनकी तनख्वाह एक लाख रुपये से अधिक है और सोना प्रति दस ग्राम 24,200 रुपये है। एक अन्य प्रौढ़ ने बताया कि वर्ष 1980 में उनकी शादी हुई थी। तब 20 ग्राम सोने का हार बनाने में महज 2700 रुपये लगे थे। उस समय सोने का रेट 1330 रुपये प्रति दस ग्राम था। उन्होंने बताया कि उस समय लोगों की तनख्वाह बहुत कम थी। इसलिए आज सस्ता लगनेवाला सोना उस समय भी महंगा ही था।
-1959 में सोने ने लगाया था शतक
वर्ष 1959 में सोने ने शतक लगा लिया और इस वर्ष दस ग्राम सोने का दाम 102 रुपये 56 पैसे हो गया। सोने ने 200 रुपये प्रति दस ग्राम का आँकड़ा 1972 में छुआ। इस साल सोने के दाम 202 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये थे। 1980 में सोना हजार रुपये को पार कर गया था। इस वर्ष सोने के दाम 1330 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये थे। हालाँकि सस्ती के इस जमाने में भी लोगों के लिए सोना महंगा ही था।
-10000 का आँकड़ा
वर्ष 2007 में सोना 10,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। 2011 में इसने 26,400 रुपये का स्तर छू लिया। इस साल हाल के दिनों में सोने के रेट में गिरावट आयी है और इसके 23,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जाने का अनुमान बाजार के जानकार लगा रहे हैं।
--------------
यों चढ़ते गये सोने के मूल्य
वर्ष मूल्य प्रति दस ग्राम
1925 18.75 रुपये
1958 95.38 रुपये
1972 202 रुपये
1976 506 रुपये
1980 1330 रुपये
1996 5160 रुपये
2007 10,800 रुपये
2011 26,400 रुपये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।