Pages

पृष्ठ Pages

शनिवार, 6 फ़रवरी 2016

अभ्युदय ने मनाया पाँचवाँ जन्मोत्सव / Abhyudaya Celebrated the fifth birthday


-शीतांशु कुमार सहाय
भगवान की शरण में अभ्युदय

वैद्यनाथधाम परिसर में माँ और पिता के साथ अभ्युदय

वैद्यनाथधाम परिसर में माँ और पिता के साथ अभ्युदय

वैद्यनाथधाम परिसर में माँ के साथ अभ्युदय

वैद्यनाथधाम परिसर में माँ और पिता के साथ अभ्युदय

वैद्यनाथधाम परिसर में माँ और पिता के साथ अभ्युदय

वैद्यनाथधाम परिसर में माँ की ममतामयी गोद में अभ्युदय

भगवान की शरण में अभ्युदय

मेरे पुत्र अभ्युदय ने शनिवार 6 फरवरी 2016 को अपना पाँचवाँ जन्मोत्सव मनाया। पारिवारिक संस्कारों के कारण उसने अपना जन्मोत्सव झारखण्ड के देवघर जिले में स्थित वैद्यनाथधाम में बाबा वैद्यनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण कर मनाया। अभ्युदय के साथ मैं और उसकी माँ रीना भी थी और हमदोनों पति-पत्नी को भी पुत्र के पाँचवें जन्मोत्सव पर बाबा वैद्यनाथ के ज्योतिर्लिंग की पूजार्चना का पावन मौका मिला। हम अपने तमाम मित्रों को भी इसमें सहभागी बनाते हुए उक्त मौके के कुछ चित्रों को प्रकाशित कर रहा हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।