Pages

पृष्ठ Pages

बुधवार, 3 मई 2017

3 मई : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस : विश्व प्रेस सूचकांक-2017 में भारत 136वें स्थान पर / 3 May : World Press Freedom Day : In the World Press Index -2017, India Ranked 136th

-शीतांशु कुमार सहाय / Sheetanshu Kumar Sahay

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2017 में कुल 180 देशों को शामिल किया गया है। इस सूचकांक में नार्वे (स्कोर-7.60) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात स्वीडन (स्कोर-8.27) दूसरे फिनलैंड (स्कोर-8.92) तीसरे, डेनमार्क (स्कोर-10.36) चौथे तथा नीदरलैंड्स (स्कोर-11.28) पाँचवें स्थान पर है। इस सूचकांक में निचले पाँच स्थान प्राप्त करनेवाले देश क्रमशः हैं- उत्तर कोरिया (180वाँ स्थान), इरीट्रिया (179वाँ स्थान), तुर्कमेनिस्तान (178वाँ स्थान), सीरिया (177वाँ स्थान) तथा चीन (176वाँ स्थान)।
विश्व के देशों में प्रेस की स्थिति के बारे में ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन) द्वारा वर्ष 2002 से प्रतिवर्ष यह सूचकांक जारी किया जा रहा है। यह संगठन प्रेस स्वतंत्रता की वकालत करता है। इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी। इसका मुख्यालय पेरिस में है। इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र में सलाहकार की स्थिति प्राप्त है।
विश्व प्रेस सूचकांक-2017 में भारत 136वें (स्कोर-42.94) स्थान पर है। जबकि वर्ष 2016 में भारत इस सूचकांक में 133वें स्थान पर था। इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में भूटान का 84वाँ, नेपाल का 100वाँ, अफगानिस्तान का 120वाँ, पाकिस्तान का 139वाँ, श्रीलंका का 141वाँ तथा बांग्लादेश का 146वाँ स्थान है।
ब्रिक्स देशों में दक्षिण अफ्रीका को 31वाँ, ब्राजील को 103वाँ, रूस को 148वाँ, भारत को 136वाँ तथा चीन को 176वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।
इस सूचकांक में विश्व के अन्य विकसित देशों में जर्मनी को 16वाँ, ऑस्ट्रेलिया को 19वाँ, कनाडा को 22वाँ, यूनाइटेड किंगडम को 40वाँ, अमेरिका को 43वाँ, फ्रांस को 39वाँ तथा जापान को 72वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।
26 अप्रैल 2017 को फ्रांस स्थित ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (Reporters Without Borders) द्वारा वार्षिक ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2017’ जारी किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।