Pages

पृष्ठ Pages

बुधवार, 11 जुलाई 2018

गुरु पूर्णिमा (२७ जुलाई २०१८) को सब से लम्बा चन्द्रग्रहण The Longest Lunar Eclipse on Guru Purnima 27 July 2018


-शीतांशु कुमार सहाय
हमलोग २१वीं सदी में हैं २१वीं सदी का सब से लम्बी अवधि का चन्द्रग्रहण आषाढ़ पूर्णिमा को होनेवाला है यह खग्रास चन्द्रग्रहण होगा आषाढ़ पूर्णिमा २०७५ अर्थात २७ जुलाई २०१८ शुक्रवार को है आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा भी कहते हें चन्द्रग्रहण वास्तव में एक महत्त्वपूर्ण खगोलीय घटना है २७ जुलाई २०१८ का चन्द्रग्रहण २१वीं सदी का सब से लंबा चन्द्रग्रहण रहनेवाला है इस की कुल अवधि घंटा १४ मिनट रहेगी जिस में पूर्ण चन्द्रग्रहण (खग्रास) की स्थिति १०३ मिनट ( घंटा ४३ मिनट) तक रहेगी  
ऐसा संयोग १०४ साल बाद बना है गुरु पूर्णिमा का चन्द्रग्रहण संसार के बड़े भाग में दिखायी देगा यह चन्द्रग्रहण नजारा भारत समेत दुबई, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, मध्य-पूर्व के देशों, म्यांमार, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान चीन, नेपाल, अंटाकर्टिक, ऑस्ट्रेलिया में दीखेगा

यह चन्द्र ग्रहण २७ जुलाई की रात ११ बजकर ५४ मिनट से शुरू होकर सुबह के बजकर ४९ मिनट तक रहेगा भारत में चन्द्रग्रहण लगभग रात्रि ११ बजकर ५५ मिनट से स्पर्श कर लगभग बजकर ५४ मिनट पर पूर्ण होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।