भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और एनसीडीसी ने संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में नोवेल कोरोना वायरस को लेकर कई तथ्य सामने रखे। गृह मंत्रालय ने बताया कि ६ अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमटीसी) के गठन के अलावा आज चार और आईएमटीसी का गठन किया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि मरीजों का रिकवरी रेट २०.५७ प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अबतक संक्रमितों की कुल संख्या २३,०७७ पहुँची। ४७४८ लोग अभी तक सही हुए हैं, हमारा रिकवरी रेट २०.५७ प्रतिशत है। कल से आज तक ४९१ लोग ठीक हुए हैं, ठीक होनेवालों की कुल संख्या ४७४८ हुई। पिछले २४ घंटे में १६८४ नये मामले सामने आए हैं। कोविड-१९ से अबतक ७१८ लोग की मौत हुई है।
भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोई भी शिकायत मिलने पर हमारी रैपिड एक्शन टीम तुरंत हरकत में आ जाती है। ये हाउस टू हाउस सर्च करती है, और इस का डाटा रिकॉर्ड किया जाता है। मरीजों का उपचार होने तक उसकी निगरानी चलती रहती है, २८ दिनों तक निगाह रखी जाती है। पिछले २८ दिन से १५ जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। अभीतक ८० जिलों में पिछले १४ दिन से नया मामला सामने नहीं आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।