-शीतांशु कुमार सहाय
भारत में नोवेल कोरोना विषाणु (Novel Coronavirus) के संक्रमण से होनेवाले कोविड-१९ (COVID-19) महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच शनिवार, ११ अप्रैल २०२० को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को बढ़ाने समेत इस महामारी से लड़ने और आवश्यक कदमों पर सुझाव भी माँगा। इस दौरान सभी राज्यों ने लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने की माँग की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महत्त्वपूर्ण बात कही कि लॉकडाउन में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप ई-पास की तरह काम करेगा। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोविड-19 से लड़ाई में ज़रूरी है। लॉकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए यह ई-पास की तरह काम करेगा।
आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) कैसे डाउनलोड करें? इसे अपने मोबाइल फोन में कैसे इन्स्टाल करें? इस ऐप से और क्या लाभ हैं? इन सब के ज़वाब के अलावा आरोग्य सेतु ऐप के बारे में विशेष जानकारी नीचे दिये गये वीडियो लिंक पर क्लिक कर प्राप्त करें :
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।