-शीतांशु कुमार सहाय
भारत में नोवेल
कोरोना विषाणु के संक्रमण से फैलनेवाली महामारी कोविड-१९ (COVID-19) से बचाव के लिए
टीकाकरण अभियान जारी है। इन दिनों तीन तरह
के कोविड टीके भारत में दिये जा रहे हैं- कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक वी कोविशील्ड।
इन तीनों टीकों की दो खुराकें कुछ सप्ताह के अन्तराल पर लेनी पड़ती है। पर, एक
कोविड टीका ऐसा भी है जिस की केवल एक खुराक ही लेनी पड़ती है। आगे जानते हैं इसी एक
डोज वाली वैक्सीन के बारे में।
देखें एक डोज वाली कोरोना वैक्सीन का वीडियो
भारत में कई लोग इसलिए
भी अबतक कोविड-१९ का
टीका नहीं लिये हैं कि वे इस प्रतीक्षा में हैं कि स्पुतनिक
का एक खुराक
वाला टीका ही लेंगे,
तो ऐसे लोग ध्यान
से पढ़ें।
पहले के
आलेख में आप पहले जान चुके हैं कि स्पुतनिक-वी वैक्सीन
की दोनों
खुराक
में दो अलग-अलग वायरस
होते हैं। इन दोनों
वायरस
के नाम भी आप जान चुके हैं। अब जानते
हैं स्पुतनिक-वी टीके की ही सिंगल
डोज वाली वैक्सीन
अर्थात
स्पुतनिक
लाइट (Sputnik Light) के बारे में।
अब सच्चाई
जानिये
कि स्पुतनिक
लाइट वैक्सीन
वास्तव
में स्पुतनिक-वी वैक्सीन
की ही पहली खुराक
है। स्पुतनिक-वी टीके की दो खुराकें
तीन सप्ताह
के अन्तराल
पर दी जाती हैं। अब इसे बनानेवाली
कंपनी
रूस की गमलेया
रिसर्च
इंस्टीट्यूट ने दावा किया है कि स्पुतनिक-वी का पहला डोज भी कोरोना संक्रमण से बचाने में कारगर है और इसे ही स्पुतनिक लाइट के रूप में बाज़ार में उतारा गया है। स्पुतनिक लाइट की प्रभाविकता यानी इफेक्टिवनेस ७९.४ प्रतिशत है जो अन्य वैक्सीन के दो डोज से भी अधिक है।
अगर स्पुतनिक
लाइट की मंजूरी
भारत में मिलती
है तो एक खुराक
में ही अधिक टीकाकरण
किया जा सकेगा।
इस से टीकाकरण
में तेजी आयेगी।
भारत में अबतक स्वीकृत
तीनों
कोरोना
वैक्सीन
(कोविशील्ड, कोवैक्सीन
और स्पुतनिक वी) नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण वाले व्यक्ति को गम्भीर होने और वेंटिलेटर पर जाने से बचाती हैं। इसलिए आप के आसपास जो भी वैक्सीन मिल रही हो, उसे तुरन्त लगवा लें। कोविड-१९ के ये तीनों टीके रोग के गम्भीर होने के खतरे को टाल देते हैं और आप के जीवन की रक्षा करते हैं।
Thanks for sharing this valuable and understanding article with us.
जवाब देंहटाएंHere we have provided the Indiabulls Dhani Loan In Easy Steps