Pages

पृष्ठ Pages

मंगलवार, 12 मार्च 2013

वैद्यनाथधाम में बाबा मंदिर पर महाशिवरात्रि को वायुयान से पुष्पवर्षा/FLOWERFALL ON BABA TEMPLE AT VAIDYANATHDHAM ON MAHASHIVRATRI

शीतांशु कुमार सहाय/SHEETANSHU KUMAR SAHAY 
इस वर्ष महाशिवरात्रि 10 मार्च 2013 को था। इस दिन विधिवत् पूजनोपरान्त दिन के 11 बजे वैद्यनाथधाम में बाबा मंदिर पर वायुयान से पुष्पों की वर्षा की गई। यह विमान जमशेदपुर से लाया गया था। भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में झारखण्ड के देवघर जिले में स्थित वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग भी शामिल है। विश्व के सभी शिव मंदिरों के शीर्ष पर त्रिशूल लगा दीखता है मगर वैद्यनाथधाम परिसर के शिव, पार्वती, लक्ष्मी-नारायण, गणेश, हनुमान, सरस्वती, भैरव व अन्य सभी मंदिरों के शीर्ष पर पंचशूल लगे हैं। 



















All photographs by Jems Kumar Nawab





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।