Pages

पृष्ठ Pages

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

झारखण्ड के देवघर में 100 वॉट का एफएम रेडियो ट्रांसमीटर रिले केन्द्र से प्रसारण शुरू / FM RADIO AT DEOGHAR IN JHARKHAND



-शीतांशु कुमार सहाय / SHEETANSHU KUMAR SAHAY

झारखंड के देवघर जिले में 20 जनवरी 2014 को आकाशवाणी और दूरदर्शन रिले केन्द्र में 100 वॉट के एफएम रेडियो ट्रांसमीटर का उद्घाटन सांसद निशिकांत दूबे ने किया। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। चित्र में उनकी पत्नी भी दिखाई दे रही हैं।

ज्ञात हो कि निशिकांत भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा से सांसद हैं। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में ही देवघर भी पड़ता है। संताल परगना में यह पहला आकाशवाणी केन्द्र है। सांसद के अनुसार यहाँ आकाशवाणी का स्टूडियो भी भविष्य में खोला जायेगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहित करना शेष है। वैसे प्रायोगिक प्रसारण पहले से ही चालू था पर 20 जनवरी 2014 को नियमित प्रसारण का शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर सांसद दूबे ने कहा कि जल्द ही रिले केन्द्र से एफएम के 3 चैनल शुरू होंगे। इसका लाभ यहाँ की जनता को मिलेगा। इस अवसर पर आकाशवाणी के पूर्वी क्षेत्र के अपर महानिदेशक रतन घोष दस्तीदार और आकाशवाणी के क्षेत्रीय निदेशक एसएस टी आलम, आकाशवाणी राँची के निदेशक अभियंत्रण डीसी हेम्ब्रोम भी उपस्थित थे। 
इस अवसर पर आकाशवाणी के कलाकारों ने संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत भी किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।