Pages

पृष्ठ Pages

सोमवार, 24 मार्च 2014

23 मार्च (शहादत दिवस) : कुछ देशभक्तों को याद आये शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु / SAHADAT DIVAS


23 मार्च 2014 को झारखण्ड की राजधानी राँची में चन्द लोगों ने मिलकर शहीदे आजम भगत सिंह व उनके मित्रों राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया। स्थानीय मौलाना आजाद कॉलेज की ओर से शहादत पर चर्चा की गयी।

23 मार्च 2014 को कुछ संगठनों ने राँची के अलबर्ट एक्का चौक पर शहादत समारोह मनाया।

23 मार्च 2014 को राँची में शहादत दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन।

23 मार्च 2014 को सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे सभी राजनीतिक दलों से तौबा कर पंजाब के अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में मत्‍था टेकने के लिए पहुँचे। पर, उन्होंने शहादत दिवस पर कुछ नहीं कहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।