शीतांशु कुमार सहाय / Sheetanshu Kumar Sahay
कुलभूषण (सदस्य बिजली, रेलवे बोर्ड एवं पदेन सचिव, भारत सरकार) ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) का 18 जुलाई 2014 को दौरा किया। उन्होंने चिरेका निर्मित 500वें डब्ल्यूएजी-9एच रेलइंजन को भारतीय रेल के बेड़े में शामिल किया। उन्होंने चिरेका के विभिन्न शॉपों यथा विद्युत लोको परीक्षण शॉप, लोको एसेम्ब्ली शॉप, कर्षण मोटर शॉप, व्हील शॉप एवं बोगी शॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने, चिरेका में इलेक्ट्रिक लोको उत्पादन की समीक्षा की तथा कर्षण मोटर शॉप के अंदर एक नवनिर्मित वातानुकूलित वाइंडिंग सेक्सन एवं व्हील शॉप में एक सीएनसी एक्सल ग्राईंडिंग मशीन का उद्घाटन किया। बाद में, कुलभूषण ने वीआईपी सेलुन साइडिंग में चिरेका निर्मित 500वें डब्ल्युएजी-9एच रेलइंजन को भारतीय रेल के बेड़े में शामिल करने हेतु आनुष्ठानिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चिरेका के महाप्रबंधक सीपी तायल एवं चिरेका के सभी वरीय अधिकारी कुलभूषण के कारखाना परिदर्शन के दौरान साथ रहे। कुलभूषण के साथ उनकी पत्नी उपस्थित थीं। कुलभूषण ने चिरेका के वरीय अधिकारियों तथा चिरेका स्टाफ काउंसिल के सदस्यों के साथ चर्चा की एवं अपने संक्षिप्त वक्तव्य में चिरेका द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।