-शीतांशु कुमार सहाय / SHEETANSHU KUMAR SAHAY
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने आज मोदी सरकार का पहला रेल बजट लोकसभा में पेश कर दिया। रेल बजट पेश करते समय रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय रेल देश की अग्रणी वाहक और अर्थव्यवस्था की बुनियाद है।
मुख्य बातें इस प्रकार हैं---
-मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर जल्द बुलेट ट्रेन चलाने का इरादा।
-नौ प्रमुख महानगरों तथा विकास केंद्रों को जोड़ने वाली उच्च गति की रेलगाड़ियां चलाने के लिए हीरक चतुभरुज की स्थापना।
-चुनिंदा नौ सेक्टरों में 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाना।
-रेलगाड़ियों में सुरक्षा के लिए तैनात रेल सुरक्षा बल के कर्मियों को मोबाइल फोन मुहैया कराया जाएगा जिससे संकट के समय यात्री उनसे संपर्क कर सकें।
-ऑनलाइन टिकट बुकिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी और प्रति मिनट 7200 टिकट जारी की जाएंगी तथा एक साथ 1,20,000 लोग इंटरनेट से टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
-इंटरनेट के माध्यम से प्लेटफॉर्म और अनारक्षित टिकट भी हासिल किये जा सकेंगे।
-अगले पांच साल में रेलवे पूरी तरह से कागजरहित, कंप्यूटरीकृत होगा।
-ए-1 और ए श्रेणी के सभी स्टेशनों और चुनिंदा गाड़ियों में वाई-फाई सेवाएं।
-यात्रियों के लिए मोबाइल आधारित वेक-अप कॉल और गंतव्य पर पहुंचने की मोबाइल आधारित सूचना।
-प्रसिद्ध ब्रांड के रेडी-टू-ईट भोजन की व्यवस्था शुरू करना।
-ईमेल, एसएमएस और स्मार्ट फोन के जरिये रेलगाड़ियों में स्थानीय व्यंजन मुहैया कराने के लिए बड़े स्टेशनों पर फूड कोर्ट स्थापित करना।
-टूटी हुई पटरियों और वेल्डिंग की विफलताओं का पता लगाने के लिए अल्ट्रासोनिक ब्रोकन रेल डिटेक्शन :यूबीआरडी: प्रणाली।
-सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल में 4000 महिलाओं सहित 11000 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती।
-सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भिन्न रूप से सक्षम व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैटरी चालित कार।
-पार्किंग और प्लेटफॉर्म के लिए कांबो टिकट जारी करने का प्रस्ताव। रेलवे विश्रामालयों की ई-बुकिंग।
-18 नयी लाइनों के लिए सर्वेक्षण।
-पांच नयी जनसाधारण गाड़ियां, 5 प्रीमियम, 6 एसी और 27 नयी एक्सप्रेस गाड़ियां शुरू की जाएंगी। 19. आठ नयी यात्री गाड़ियां, 5 डेमू सेवाएं तथा 2 मेमू सेवाएं शुरू की जाएंगी और 11 गाड़ियों का विस्तार किया जाएगा।
-चालू परियोजनाओं की स्थिति ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।
-25 लाख रुपये या उससे अधिक की खरीद के लिए ई-खरीद अनिवार्य होगी।
-अगले दो महीने में माल डिब्बों की मांग ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी।
-नमक की ढुलाई के लिए जंगरोधी मालडिब्बों की शुरूआत।
-दो साल के अंदर मुंबई के लिए अतिरिक्त 864 अत्याधुनिक ईएमयू उपलब्ध कराना।
-नेशनल डेयरी बोर्ड और अमूल के साथ मिलकर विशेष दूध टैंकर गाड़ियों का प्रावधान।
-दूरदराज के रेल कर्मचारियों के बच्चों को रेलटेल ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) नेटवर्क के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना।
-रेलवे भूमि की जीआईएस मैपिंग और डिजिटलीकरण।
-कर्मचारी हित निधि में प्रति व्यक्ति अंशदान 500 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये करना।
-वातानुकूलित रेल इंजन केबिनों की व्यवस्था के लिए अध्ययन।
-स्वामी विवेकानंद के जीवन और सेवाओं को दर्शाने वाली विशेष गाड़ी चलाना।
-रेलवे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आंतरिक राजस्व स्रोत और सरकारी वित्तपोषण अपर्याप्त होने के चलते रेल सेक्टर में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से अनुमति ली जाएगी।
जनसाधारण ट्रेनें---
1. अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस वाया सूरत
2. जयनगर-मुंबई जनसाधारण एक्सप्रेस
3. मुंबई-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस
4. सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया मोतिहारी
5. सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस
प्रीमियम ट्रेनें---
1. मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली प्रीमियम एसी एक्सप्रेस
2. शालीमार-चेन्नै प्रीमियम एसी एक्सप्रेस
3. सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन प्रीमियम एसी एक्सप्रेस
4. जयपुर-मदुरै प्रीमियम एक्सप्रेस
5. कामाख्या-बेंगलुरु प्रीमियम एक्सप्रेस
एसी एक्सप्रेस ट्रेनें---
1. विजयवाडा़-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस (डेली)
2. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ (वीकली)
3. नागपुर-अमृतसर (वीकली)
4. नहरलगुन-नई दिल्ली (वीकली)
5. नागपुर-पुणे (वीकली)
6. निजामुद्दीन-पुणे (वीकली)
एक्सप्रेस ट्रेनें---
1. अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (वीकली) वाया वाराणसी
2. अहमदाबाद-चेन्नै एक्सप्रेस (वीक में दो दिन) वाया वसाई रोड
3. बेंगलुरु-मंगलौर एक्सप्रेस (डेली)
4. बेंगलुरु-शिमोगा एक्सप्रेस (वीक में दो दिन)
5. बांद्रा-जयपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया नगड़ा, कोटा
6. बीदर-मुंबई एक्सप्रेस (वीकली)
7. छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस (वीक में तीन दिन) वाया बलिया, गाजीपुर, वाराणसी
8. फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (वीक में छह दिन)
9. गुवाहाटी-नहरलगुन इंटरसिटी एक्सप्रेस (डेली)
10. गुवाहाटी-मुर्कोंगसेलेक इंटरसिटी एक्सप्रेस (डेली)
11. गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (वीकली)
12. हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस (वीकली) वाया नागपुर
13. हजूर साहब नांदेड़-बीकानेर एक्सप्रेस (वीकली)
14. इंदौर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (वीकली)
15. कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस (वीकली) वाया दरभंगा
16. कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (वीक में दो दिन)
17. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-आजमगढ़ एक्सप्रेस (वीकली)
18. मुंबई-काजीपेठ एक्सप्रेस (वीकली) वाया बल्लारशाह
19. मुंबई-पालिटाना एक्सप्रेस (वीकली)
20. नई दिल्ली-बटिंडा शताब्दी एक्सप्रेस (वीक में दो दिन)
21. नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस (डेली)
22. पारादीप-हावड़ा एक्सप्रेस (वीकली)
23. पारादीप-विशाखापतनम एक्सप्रेस (वीकली)
24. राजकोट-रेवा एक्सप्रेस (वीकली)
25. रामनगर-आगरा एक्सप्रेस (वीकली)
26. टाटानगर-बैयप्पनहली (बेंगलुरु) एक्सप्रेस (वीकली)
27. विशाखापतनम-चेन्नै एक्सप्रेस (वीकली)
पैसेंजर ट्रेनें---
1. बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर (डेली)
2. धारवाड़-डंडेली पैसेंजर (डेली) वाया अलनावर
3. गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर (डेली)
4. गुवाहाटी-मेंदीपाथर पैसेंजर (डेली)
5. हटिया-राउरकेला पैसेंजर
6. बाइंदूर-कासरगोड पैसेंजर (डेली)
7. रंगपाड़ा नॉर्थ-रंगिया पैसेंजर (डेली)
8. यशवंतपुर-तुमकुर पैसेंजर (डेली)
मेमू सेवाएं---
1. बेंगलुरु-रामनगरम (हफ्ते में 6 दिन)
2. पलवल-दिल्ली-अलीगढ़
डेमू सेवाएं---
1. बेंगलुरु-नीलमंगला (डेली)
2. छपरा-मंडुआडीह (हफ्ते में 6 दिन) वाया बलिया
3. बारामूला-बनिहाल (डेली)
4. संबलपुर-राउरकेला (हफ्ते में 6 दिन)
5. यशवंतपुर-होसुर (हफ्ते में 6 दिन)
पहले से चल रही ट्रेनों का विस्तार---
1. 22409/22410 आनंद विहार-सासाराम गरीब रथ एक्सप्रेस गया तक
2. 12455/12456 दिल्ली सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस बीकानेर तक
3. 15231/15232 गोंदिया-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बरौनी तक
4. 12001/12002 नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज तक
5. 54602 लुधियाना-हिसा पैसेंजर सादुलपुर तक
6. 55007/55008 सोनपुर-कप्तानगंज पैसेंजर गोरखपुर तक
7. 55072/55073 गोरखपुर-थावे पैसेंजर सीवान तक
8. 63237/63238 बक्सर-मुगलसराय मेमू वाराणसी तक
9. 63208/63211 झाझा-पटना मेमू जसीडीह तक
10. 64221/64222 लखनऊ-हरदोई मेमू शाहजहांपुर तक
11. 68002/68007 हावड़ा-बेल्दा मेमू जलेश्वर तक
रेल बजट में बिहार को मिला 7 नये रेलगाड़ियों की सौगात
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को पेश किये अपने रेल बजट सबसे ज्यादा तव्वजो सुरक्षा, सुविधा और रेल की वितिय घाटों को दिया। गौड़ा ने अपने बजट भाषण में कहा कि रेल की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निवेश की जरूरत है। किराये की नीतियां नहीं बदली गई तो घाटा बढ़ता जाएगा। किराया बढ़ाये जाने से 8 हजार करोड़ रुपए का फायदा होगा। वहीं इस रेल बजट में बिहार को जहां 7 नयी ट्रेनों की सौगात मिली है, वहीं 6 ट्रेनों का विस्तार किया गया है।
बिहार को मिलने वाली नयी ट्रेनें---
अहमदाबाद-दरभंगा, जनसाधारण एक्सप्रेस वाया सूरत
सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया मोतीहारी
सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस
अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया वाराणसी
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) वाया बिलया, गाजीपुर, वाराणसी
कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया दरभंगा
छपरा-मंडुआडिह (सप्ताह में 6 दिन) वाया बिलया
मौजूदा गाड़ियों के चालन का विस्तार---
22409/22410 गया तक आनंद विहार-सासाराम गरीब रथ एक्सप्रेस
15231/15232 बरौनी तक गोंदिया-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
55007/55008 गोरखपुर तक सोनपुर-कप्तानगंज पैसजर
55072/55073 सीवान तक गोरखपुर-थावे पैसजर
63237/63238 वाराणसी तक बक्सर-मुगलसराय मेमू
63208/63211 जसीडीह तक झाझा-पटना मेमू
पर्यटन और तीर्थाटन भी कराएगी भारतीय रेल---
अगर आपके मन में सैलानी बसता है या अर्सा हो गया अपने धर्म के तमाम स्थलों को एक साथ देखने की लालसा पाले हुए, तो बस अब अपने सूटकेस तैयार कर लीजिये, क्योंकि भारतीय रेल ने अब आपके मन की मुराद पूरी करने का इंतजाम कर दिया है। सैलानियों और विभिन्न धर्मों के तीर्थ यात्रियों के मन की मुराद पूरी करते हुए मोदी सरकार की रेल विभिन्न धर्म स्थलों और पर्यटन स्थलों को जोडने वाले सर्किट बनाएगी। रेल मंत्री सदानंद गौडा ने आज पेश रेल बजट में इस तरह के सर्किट कायम करने की घोषणा की। मां दुर्गा के विभिन्न स्थलों को जोड़ने देवी सर्किट, देश के 12ज्योतिलिगों का दर्शन कराने वाला ज्योतिलिंग सर्किट, विभिन्न ईसाई धर्म स्थलों तक ले जाने वाला क्रिश्चन सर्किट, मुस्लिम, सूफी सर्किट सिख सर्किट, बोध सर्किट, प्रसिद्ध मंदिर सर्किट जैसे रूटों की पहचान की गई है। नए बजट में इन सर्किटों के लिए विशेष पैकेज गाडियां चलाने का प्रस्ताव किया गया। इस क्षेत्र में निजी भागीदारी को भी बढावा दिया जाएगा। तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए कम दूरी की कुछ गाडियां शुरू करने का भी प्रस्ताव है। पयर्टन के लिए जो सर्किट तय किए गए हैं, वे इस प्रकार हैं...पूर्वोत्तर राज्यों में इको टूरिज्म और शैक्षिक पर्यटन। र्नाटक और महाराष्ट्र के तीर्थ स्थलों के लिए पर्यटन स्थलों को शामिल करते हुए बगलकोट, बीजापुर और सोलापुर के रास्ते गदग से पंढरपुर तक पर्यटन ट्रेन। बेंगलरू, चेन्नई, अयोध्या और वाराणसी जैसे तीर्थ तथा पर्यटन स्थलों तक जाने वाली पर्यटन ट्रेन, जो रामेशवरम से चलेगी।.स्वामी विवेकानंद के जीवन और सेवाओं को दर्शान वाली विशेष रेल।
भाषण समाप्त कर सदानंद ने छुए आडवाणी के पैर---
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने भाषण समाप्त करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी के पैर छुए। रेल बजट समाप्त करने के साथ सदस्य बधाई देने के लिए गौड़ा की ओर बढ़ने लगे। गौड़ा ने कई सदस्यों की बधाई लेने के बाद मुस्कराते हुए आडवाणी के पैर छुए। आडवाणी ने उनकी पीठ थपथपाई। पार्टी के वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी अपनी सीट से उठकर गौड़ा के पास गए और बधाई दी। खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी रेल मंत्री की ओर बधाई देने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन वह सदस्यों की भीड़ बढ़ने के कारण इस पर ध्यान नहीं दे पाए।
साल भर बढ़ता रहेगा रेल किराया---
मोदी सरकार ने अपने पहले रेल बजट में भले ही रेल किराये में और बढ़ोतरी की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन यूपीए सरकार के फैसले को जारी रखते हुए सरकार ने साल भर रेल किराया बढ़ते रहने का रास्ता साफ कर दिया है। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने ऐलान किया है कि तेल की कीमतों के मुताबिक रेल किराया तय होगा। इस फैसले का अंजाम यह होगा कि जैसे ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगीं, उसी हिसाब से किराया भी बढ़ेगा। यहां आपको बता दें कि डीजल के दाम पर से कंट्रोल खत्म करने के यूपीए सरकार के फैसले को जारी रख कर मोदी सरकार ने भी समय-समय पर रेल किराया बढ़ते रहने का विकल्प खुला रखा है। इस नीति के तहत डीजल के दाम उस वक्त तक हर महीने बढ़ते रहेंगे, जबतक इंटरनैशनल लेवल पर डीजल की कीमतों और देश में डीजल की कीमत बराबर नहीं हो जाती।
बिहार को मिलने वाली नयी ट्रेनें---
अहमदाबाद-दरभंगा, जनसाधारण एक्सप्रेस वाया सूरत
सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया मोतीहारी
सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस
अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया वाराणसी
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) वाया बिलया, गाजीपुर, वाराणसी
कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया दरभंगा
छपरा-मंडुआडिह (सप्ताह में 6 दिन) वाया बिलया
मौजूदा गाड़ियों के चालन का विस्तार---
22409/22410 गया तक आनंद विहार-सासाराम गरीब रथ एक्सप्रेस
15231/15232 बरौनी तक गोंदिया-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
55007/55008 गोरखपुर तक सोनपुर-कप्तानगंज पैसजर
55072/55073 सीवान तक गोरखपुर-थावे पैसजर
63237/63238 वाराणसी तक बक्सर-मुगलसराय मेमू
63208/63211 जसीडीह तक झाझा-पटना मेमू
पर्यटन और तीर्थाटन भी कराएगी भारतीय रेल---
अगर आपके मन में सैलानी बसता है या अर्सा हो गया अपने धर्म के तमाम स्थलों को एक साथ देखने की लालसा पाले हुए, तो बस अब अपने सूटकेस तैयार कर लीजिये, क्योंकि भारतीय रेल ने अब आपके मन की मुराद पूरी करने का इंतजाम कर दिया है। सैलानियों और विभिन्न धर्मों के तीर्थ यात्रियों के मन की मुराद पूरी करते हुए मोदी सरकार की रेल विभिन्न धर्म स्थलों और पर्यटन स्थलों को जोडने वाले सर्किट बनाएगी। रेल मंत्री सदानंद गौडा ने आज पेश रेल बजट में इस तरह के सर्किट कायम करने की घोषणा की। मां दुर्गा के विभिन्न स्थलों को जोड़ने देवी सर्किट, देश के 12ज्योतिलिगों का दर्शन कराने वाला ज्योतिलिंग सर्किट, विभिन्न ईसाई धर्म स्थलों तक ले जाने वाला क्रिश्चन सर्किट, मुस्लिम, सूफी सर्किट सिख सर्किट, बोध सर्किट, प्रसिद्ध मंदिर सर्किट जैसे रूटों की पहचान की गई है। नए बजट में इन सर्किटों के लिए विशेष पैकेज गाडियां चलाने का प्रस्ताव किया गया। इस क्षेत्र में निजी भागीदारी को भी बढावा दिया जाएगा। तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए कम दूरी की कुछ गाडियां शुरू करने का भी प्रस्ताव है। पयर्टन के लिए जो सर्किट तय किए गए हैं, वे इस प्रकार हैं...पूर्वोत्तर राज्यों में इको टूरिज्म और शैक्षिक पर्यटन। र्नाटक और महाराष्ट्र के तीर्थ स्थलों के लिए पर्यटन स्थलों को शामिल करते हुए बगलकोट, बीजापुर और सोलापुर के रास्ते गदग से पंढरपुर तक पर्यटन ट्रेन। बेंगलरू, चेन्नई, अयोध्या और वाराणसी जैसे तीर्थ तथा पर्यटन स्थलों तक जाने वाली पर्यटन ट्रेन, जो रामेशवरम से चलेगी।.स्वामी विवेकानंद के जीवन और सेवाओं को दर्शान वाली विशेष रेल।
भाषण समाप्त कर सदानंद ने छुए आडवाणी के पैर---
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने भाषण समाप्त करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी के पैर छुए। रेल बजट समाप्त करने के साथ सदस्य बधाई देने के लिए गौड़ा की ओर बढ़ने लगे। गौड़ा ने कई सदस्यों की बधाई लेने के बाद मुस्कराते हुए आडवाणी के पैर छुए। आडवाणी ने उनकी पीठ थपथपाई। पार्टी के वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी अपनी सीट से उठकर गौड़ा के पास गए और बधाई दी। खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी रेल मंत्री की ओर बधाई देने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन वह सदस्यों की भीड़ बढ़ने के कारण इस पर ध्यान नहीं दे पाए।
साल भर बढ़ता रहेगा रेल किराया---
मोदी सरकार ने अपने पहले रेल बजट में भले ही रेल किराये में और बढ़ोतरी की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन यूपीए सरकार के फैसले को जारी रखते हुए सरकार ने साल भर रेल किराया बढ़ते रहने का रास्ता साफ कर दिया है। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने ऐलान किया है कि तेल की कीमतों के मुताबिक रेल किराया तय होगा। इस फैसले का अंजाम यह होगा कि जैसे ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगीं, उसी हिसाब से किराया भी बढ़ेगा। यहां आपको बता दें कि डीजल के दाम पर से कंट्रोल खत्म करने के यूपीए सरकार के फैसले को जारी रख कर मोदी सरकार ने भी समय-समय पर रेल किराया बढ़ते रहने का विकल्प खुला रखा है। इस नीति के तहत डीजल के दाम उस वक्त तक हर महीने बढ़ते रहेंगे, जबतक इंटरनैशनल लेवल पर डीजल की कीमतों और देश में डीजल की कीमत बराबर नहीं हो जाती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।