-शीतांशु कुमार सहाय
आप अपनी राशि के अनुसार यदि योगेश्वर भगवान शिव की आराधना करते हैं तो उन की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
मेष-
भगवान शिवजी को लाल चन्दन व लाल रंग के फूल चढ़ायें तथा नागेश्वराय नमः का जाप करें।
वृष-
चमेली के फूल चढ़ायें तथा रूद्राष्टक का पाठ करें।
मिथुन-
धतूरा, भाँग चढ़ायें साथ में शिव पंचाक्षर मन्त्र (नमः शिवाय) का जाप करें।
कर्क-
भाँग मिश्रित दूध से अभिषेक करें और रूद्राष्टाध्यायी का पाठ करें।
सिंह-
कनेर के लाल रंग फूल अर्पित करे तथा शिव चालीसा का पाठ करें।
कन्या-
बेलपत्र, धतूरा, भाँग आदि चढ़ायें और पंचाक्षरी मन्त्र का जाप करें।
तुला-
मिश्री मिले दूध से शिव का अभिषेक करें तथा शिव के सहस्रनाम का जाप करें।
वृश्चिक-
गुलाब का फूल व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ायें और रूद्राष्टक का पाठ करें।
धनु-
पीले फूल अर्पित करें और खीर का भोग लगायें और शिवाष्टक का पाठ करें।
मकर-
शिवजी को धूतरा, फूल, भाँग और अष्टगंध चढ़ायें और पार्वतीनाथाय नमः का जाप करें।
कुम्भ-
शिवजी का गन्ने के रस से अभिषेक करें और शिवाष्टक का पाठ करें।
मीन-
शिवजी पर पंचामृत, दही, दूध व पीले फूल चढ़ायें और चन्दन की माला से 108 बार शिव पंचाक्षर मन्त्र (नमः शिवाय) का जाप करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।