Pages

पृष्ठ Pages

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

ये हैं २९ घातक ऐप, फोन से तुरन्त हटायें Hurry up : Delete These 29 Dangerous Apps from Your Mobile Phone

शीतांशु कुमार सहाय
अब ऐसा समय आ गया है कि बिना अन्तर्जाल यानी इण्टरनेट के जीवनयापन सम्भव नहीं। केवल पढ़ाई, नौकरी या व्यवसाय के लिए ही इण्टरनेट की ज़रूरत नहीं है; बल्कि दैनिक जीवन के भी कई कार्य इण्टरनेट के अभाव में नहीं हो सकते। मनोरंजन के लिए भी इण्टरनेट का भरपूर उपयोग होने लगा है। मतलब यह कि इण्टरनेट जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। इसलिए लोग अपने स्मार्ट फोन में कई ऐप इनस्टॉल करते हैं। पर, ऐसे कई ऐप आप के लिए और आप के फोन दोनों के लिए घातक हैं। ऐसे हानिकारक ऐप के बारे में ज़रूर जानिये।

वीडियो संस्करण शीतांशु टीवी पर क्लिक कर देखें-

इण्टरनेट अब ऐसा जाल बन चुका है जिस में कौन कहाँ फँस जायेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है। अक्सर अन्तर्जाल द्वारा चोरी और धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। कई बार लोग ऐसे मामलों में फँस जाते हैं। कई बार ऐप आप की जानकारी चोरी कर लेते हैं और फिर उन आँकड़ों को बेच दिया जाता है। आप को पता भी नहीं चलता और ये ऐप आप की जासूसी करते रहते हैं। खास तौर से ऐसे ऐप जो आप के कॉन्टेक्ट, फोटो गैलेरी, लोकेशन आदि पर नज़र रखते हैं।
गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर ऐसे कई ऐप हैं जो आप को बिना बताये आप के फोन पर नज़र रखते हैं। ऐसे में 'शीतांशु कुमार सहाय का अमृत' के आप सभी पाठकों को मैं सचेत करता हूँ कि आप अपने फोन में यह जाँच लें कि ऐप को आप ने किस प्रकार का परमिशन दिया है। साथ ही आगे से जब भी कोई ऐप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से इनस्टॉल करें तो यह अवश्य परख लें कि वह फोन में क्या-क्या एक्सेस माँग रहा है। 
वर्ष २०१९ में गूगल ने एक हज़ार से अधिक सन्देहास्पद ऐप्स को प्लेस्टोर से डिलीट कर दिया। इन में से कुछ एडवेयर ऐप थे, कुछ मालवेयर ऐप यानी वायरसवाले थे और कुछ ऐसे ऐप थे जो आप की मंज़ूरी के बिना आप की बातचीत, लोकेशन आदि रिकॉर्ड करते थे। साथ ही फोन की गैलरी से आप के व्यक्तिगत चित्रों और वीडियो को चुरा रहे थे। आप कहेंगे कि आप के फोन में सभी चित्र और वीडियो तो हैं ही, तो मैं आप को बताता हूँ कि ऐप आप के फोटो और वीडियो की कॉपी यानी नक़ल कर लेते हैं, इसलिए आप को पता नहीं चलता है। ऐसी कारगुजारी से ऐप वाले काफ़ी कमाई कर लेते हैं। वास्तव में यह निजता का उल्लंघन है। 
अब मैं ऐसे २९ ऐप्स के नाम बता रहा हूँ, जो वर्ष २०१९ में सब से घातक ऐप के रूप में कुख्यात रहे हैं। अगर ये ऐप आप के फोन में हैं तो यकीन मानिये की ये बिना आप की मर्ज़ी के फोटो आदि की चोरी कर चुके हैं। ये हैं २९ हानिकारक ऐप्स--  
१. सेल्फी कैमरा प्रो
२. प्रो कैमरा ब्यूटी
३. प्रिज्मा फोटो इफेक्ट
४. फोटो एडिटर
५. फोटो आर्ट इफेक्ट
६. होरीजन ब्यूटी कैमरा
७. कार्टून फोटो पिल्टर
८. कार्टून इफेक्ट
९. कार्टून आर्ट फोटोज
१०. कार्टून आर्ट फोटो
११. कार्टून आर्ट फोटो फिल्टर
१२. ऑसम कार्टून आर्ट
१३. आर्ट फ्लिप फोटो एडिटिंग
१४. आर्ट फिल्टर
१५. आर्ट पिल्टर फोटो
१६. आर्ट फिल्टर फोटो इफेक्ट
१७. आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर
१८. आर्ट इफेक्ट फोर फोटो
१९. आर्ट एडिटर
२०. वालपेपर्स एचडी
२१. सुपर कैमरा
२२. पिक्सचर
२३. मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर
२४. फिल आर्ट फोटो एडिटर
२५. इमोजी कैमरा
२६. ब्यूटी कैमरा
२७. आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर
२८. आर्ट इफेक्ट
२९. आर्ट इफेक्ट्स
यदि आप के फोन में उपर्युक्त २९ ऐप्लिकेशन्स यानी ऐप्स में से कोई भी ऐप है तो उसे तुरन्त अनइन्स्टाल या डिलीट कर दें और सुरक्षित रहें।
नवम्बर २०१९ र्मे गूगल ने ४९ ऐप्स प्ले स्टोर से हटाये थे। ये ऐसे ऐप्स थे जो गूगल के सुरक्षा तन्त्र को भी चकमा दे रहे थे। इन में थर्ड पार्टी फोटो ऐप्लिकेशन्स और गेमिंग ऐप्लिकेशन्स शामिल हैं। ये मलीशस या मालवेयर ऐप्स प्रयोग करनेवालों को ज़बरदस्ती विज्ञापन  दिखाते थे। वायरस वाले ऐप को मलीशस या मालवेयर ऐप कहा जाता है।  
ट्रेंडमाइक्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन ऐप्स को 30 लाख डिवाइसेज पर इंस्टॉल किया जा चुका है। रिपोर्ट में कहा गया था कि इन सभी ऐप्स का मलीशस कोड कस्टम ऐल्गोरिदम से भरा हुआ है। ये ऐप्स गूगल क्रोम को ही डिफॉल्ट ऐडवेयर ब्राउजर बना देते हैं। अगर आप के स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कोई क्रोम शॉर्टकट दीखता है, तो आप को समझ जाना चाहिये कि आप के फोन पर मालवेयर अटैक यानी वायरस का आक्रमण हो चुका है। .....तो ऐप के मामले में सावधान रहिये, अपना ख्याल रखिये और पढ़ते रहिये शीतांशु कुमार सहाय का अमृत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।