भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में नोवेल कोरोना विषाणु संक्रमण के १८,६०१ मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इन में से ५९० लोग की मौत हो चुकी है। भारत में अब लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। देश में अब तक ३,२५२ लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अकेले सोमवार, २० अप्रैल २०२० को को ७०५ लोग ठीक हुए जो देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्त होनेवालों की सब से बड़ी संख्या है।
कोरोना की सब से अधिक मार झेल रहे महाराष्ट्र में ५७२ लोग अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह संख्या ४३१ है। केरल में ४०८ मरीजों में से २९१ अब ठीक हो चुके हैं। इसी तरह बिहार के कुल ११३ मरीजों में से ४२ अब तक ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के ११८४ मरीजों में से अब तक १४० इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। तमिलनाडु में यह आँकड़ा ४५७ है। साथ ही राजस्थान में २०५, तेलंगाना में १९०, मध्य प्रदेश में १२७, गुजरात में १३१ और हरियाणा में १२७ लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।