Pages

पृष्ठ Pages

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

भारत सरकार ने 'कोविड इंडिया सेवा' की शुरुआत की Government of India Launched 'COVID India Seva'

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने कोरोना वायरस (COVID-19) पर नागरिक सहभागिता के लिए एक इंटरैक्टिव डिजिटल प्लेटफॉर्म 'कोविड इंडिया सेवा' (COVID India Sewa) की शुरुआत की है। इस का उद्देश्य वास्तविक समय में ई-गवर्नेंस डिलीवरी को सक्षम करना और नागरिक प्रश्नों का उत्तर देना है। वेब पोर्टल में २० कैटिगरी और ४९ सब कैटिगरी बनाई गई हैं, जो कोरोना मैनेजमेंट के काम आ सकते हैं और उन की जानकारी covidwarriors.gov.in पर उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।