भारत में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न कोविड-१९ महामारी के मामलों की जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। ताजा आँकड़ों के अनुसार, पिछले २४ घंटे में देशभर में १,४८६ नए मामले सामने आए हैं, वहीं ४९ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर २०,४७१ हो गई है। इनमें से १५,८५९ केस सक्रिय हैं जबकि ३,९५९ लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोन से मरने वालों की तादाद बढ़कर ६५२ हो गई है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के ५६ नए मामले आये हैं और दो लोग की मौत हुई है। इस के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या ८१३ हो गई। राज्य में संक्रमण से कुल २४ लोग की मौत हुई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के ५ नए केस सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या १३६ हो गई है। इन के संपर्क में आए लोग का पता लगाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर डिवीजन में आज कोरोना के २७ नए मामले सामने आए और कोरोना के कुल मामलों की संख्या ४०७ हो गई है।
राजस्थान में आज कोरोन वायरस के १३३ नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या १,८६८ में २७ की मौत हो गई और ३२८ को अस्पताल से छुट्टी मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।