-शीतांशु कुमार सहाय /SHEETANSHU KUMAR SAHAY
पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाला भारत अब सबसे खतरनाक देश में शामिल हो चुका है। नेशनल बॉम्ब डाटा सेंटर की ओर से जारी किये गये आंँकड़ों में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में होने वाले बम धमाकों के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक देश भारत है। पहले स्थान पर इराक और दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक, इस मामले में अफगानिस्तान और सीरिया बेहतर स्थिति में हैं। भारत में अफगानिस्तान और सीरिया से ज्यादा बम धमाके होते हैं।
राष्ट्रीय डाटा सेंटर के आँकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013 में भारत में 212 बम धमाके हुए। इस दौरान अफगानिस्तान में 108 बम धमाके हुए जबकि बांग्लादेश में 75 और सीरिया में सिर्फ 36 बम धमाके हुए। भारत में 2013 में 2012 के मुकाबले कम बम धमाके हुए। 2012 में 241 बम धमाके हुए थे लेकिन 2013 में 2012 के मुकाबले ज्यादा लोग मारे गये। 2013 में हुए बम धमाकों में 130 लोग मारे गये और 466 घायल हुए। 2012 में हुए बम धमाकों में 103 लोग मारे गये जबकि 419 लोग घायल हुए।
पिछले 10 साल में भारत में हुए आईईडी धमाकों के विश्लेषण से पता चला कि 2004 से 2013 के बीच भारत में औसतन 298 बम धमाके हुए। उसमें 1,337 लोग मारे गये। यह अफगानिस्तान से काफी ज्यादा है। अफगानिस्तान में पिछले पाँच साल में 2010 तक अधिकतम 209 बम धमाके हुए। गौरतलब है कि इन आँकड़ों से यह भी पता चलता है कि दुनियाभर में होने वाले 75 प्रतिशत बम ब्लास्ट इराक, पाकिस्तान और भारत में होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आलेख या सूचना आप को कैसी लगी, अपनी प्रतिक्रिया दें। https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/ पर उपलब्ध सामग्रियों का सर्वाधिकार लेखक के पास सुरक्षित है, तथापि आप अन्यत्र उपयोग कर सकते हैं परन्तु लेखक का नाम देना अनिवार्य है।