शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

मुद्रा बैंक : 10 लाख तक के व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण व मार्गदर्शन / MUDRA BANK : START BUSINESS UPTO 10 LAKH


प्रस्तुति : शीतांशु कुमार सहाय

अगर आप 10 लाख रुपए तक की पूंजी में व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो उसकी पूरी डिटेल अब एक जगह मिल जाएगी। मुद्रा बैंक ने ऐसे 27 बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें प्रोजेक्ट शुरू करने का पूरा प्रोसेस दिया गया है। यानी आपको बिजनेस शुरू करने लिए पूरे बिजनेस करने की प्लानिंग एक जगह मौजूद होगी। साथ ही सस्ते इंटरेस्ट पर मुद्रा बैंक के जरिए आपको लोन भी 10 लाख रुपए तक मिल जाएगा।
मुद्रा बैंक ने तैयार किया डीपीआर...
हाल ही में लांच किए गए मुद्रा बैंक ने ऐसे 27 छोटे बिजनेस की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इसके तहत आपको बिजनेस शुरू करने में किन चीजों की जरूरत होगी, उसकी पूरी जानकारी रिपोर्ट में दी गई है। इसके तहत यह बताया गया है कि शुरुआती समय में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के लिए कितनी पूंजी की जरूरत होगी। साथ ही मार्केटिंग का क्या खर्च आएगा। इसका पूरा डिटेल तैयार किया गया है। रिपोर्ट में बिजनेस के जरिए हर महीने होने वाले प्रॉफिट का भी कैलकुलेशन दिया गया है।
इन बिजनेस की है डिटेल रिपोर्ट...
मुद्रा बैंक ने जिन 27 बिजनेस की डीपीआर तैयार की है, उसमें फ्लोर मिल, टॉयलट सोप, टोमैटो सॉस, कम्प्यूटर असेंबलिंग, लाइट इंजिनियरिंग प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर इम्प्लीमेंट्स, कटलरी, हैंड टूल , पेपर प्रोडक्ट, बेकरी, करी एंड राइस पाउडर प्रोडक्ट, स्टील फर्नीचर, फुट वियर, वुडेन फर्नीचर, रेडीमेड गारमेंट आदि की डीपीआर तैयार की गई है। रिपोर्ट में न केवल बिजनेस शुरू करने का तरीका बताया गया है, बल्कि प्रोडक्ट की मार्केटिंग से लेकर उस इंडस्ट्री से जुड़े सप्लायर आदि का ब्यौरा दिया गया है।
ऐसे काम करेगा बैंक...
मुद्रा बैंक के काम करने का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया है। इसके तहत बैंक 10 लाख रुपए तक का लोन देगा। इसमें 60 फीसदी लोन 50 हजार रुपये तक के होंगे। इसके अलावा लोन देने का काम फाइनेंस कंपनियों, माइक्रोफाइनेंस संस्थानों, ट्रस्ट, सोसायटी, एसोसिएशन आदि के जरिए दिया जाएगा। साथ ही कारोबारियों को मौजूदा इंटरेस्ट रेट की तुलना में सस्ता लोन दिया जाएगा। इसके लिए धीरे-धीरे ऐसा सिस्टम विकसित किया जाएगा, जिससे छोटे कारोबारियों को 1.5 से 2.0 फीसदी तक सस्ता लोन मिल सके।
लोन का टारगेट दोगुना...
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए लोन देने के टारगेट को दोगुना करके 1 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। सरकार मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन वितरण के लिए जल्द ही एक महीने लंबा कैंपेन भी लॉन्च करने जा रही है। वित्त मंत्रालय ने पीएसयू बैंकों, निजी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और विदेशी बैंकों के लिए टारगेट भी तय कर दिए हैं। सरकार की सितंबर में 20 लाख कारोबारियों को लोन देने की योजना है।

3 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Abhi kisi ko mila bhi hai ya nhi !

Hindi news dholpur ने कहा…

Main loan lekar rediment kapade ka business karna chahata hu. Lekin mujhe mudra bank loan ki jankari bank bale nahi de Rahe h

Unknown ने कहा…

Helo,
मैं Blenda कोनोली, उधारदाताओं

व्यक्तिगत ऋण
एक जीवन भर का व्रत अवसर।
आप एक ऋण के लिए सही दूर की जरूरत है

अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए, या आप

बढ़ाने के लिए ऋण की जरूरत है

अपने वाणिज्यिक?
आप द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है
बैंकों और अन्य संस्थानों को आर्थिक रूप से?
आप एक ऋण के एकीकरण की जरूरत है

या ग्रहणाधिकार प्रतिज्ञा?
फिर से देख रहे हैं क्योंकि हम यहाँ हैं

अपनी समस्याओं के सभी आर्थिक रूप से बनाने के लिए

एक मामले में पिछले है। हमें

व्यक्तियों के लिए धन उधार दे
कौन है, आर्थिक रूप से मदद की जरूरत है जो

बुरा क्रेडिट है या

पैसे की जरूरत है
बिलों का भुगतान करने के लिए, में निवेश करने के लिए

2% के स्तर पर वाणिज्य। मैं महू

सूचित करने के लिए इस माध्यम का उपयोग

आप हम सहायता प्रदान करते हैं कि

यकीन किया जाए और प्राप्तकर्ता और होगा

loan.So संपर्क पेशकश करने को तैयार

आज हमें ई-मेल के माध्यम से:
(Blendaconnollyloanfirm@gmail.com)
डाटा उधारकर्ताओं
1) पूरा नाम:

..............................

............... ..........
2) देश: ..............................

................ ........... ..
3) पता: ..............................

................ ............
4) देश: ..............................

................ ................
5) लिंग:

..............................

................ .............. ....
6) विवाह की स्थिति:

..............................

............... ....
7) कार्य:

..............................

................ .. .....
😎 संख्या फ़ोन:

..............................

................ ..
9) हालांकि कार्यस्थल में ब्यूरो:

.....................
10) मासिक आय:

..............................

...............
11) ऋण राशि की आवश्यकता:

.............................. .......
12) अवधि ऋण:

..............................

............... ...
13) ऋण भत्ते:

..............................

..............
14) धर्म: ..............................

................ ..... .....
15) इससे पहले कि आप विनती कर रहे हैं

........................ .........
धन्यवाद,
Blenda