कोरोना वायरस







कोवैक्सिन, कोविशील्ड, स्पुतनिक-वी और स्पुतनिक लाइट के बारे में वो सब बातें जो आप नहीं जानते Know Everything You Don't Know About Covaxin, Covishield, Sputnik-V & Sputnik Light


विश्व के अन्य देशों की तरह भारत भी नोवेल कोरोना विषाणु (Novel Coronavirus) से होनेवाले अत्यन्त संक्रामक महामारी कोविड-१९ (COVID-19) से त्रस्त है। १५ मई २०२१ की सुबह ८ बजे तक २,६६,२०७ (दो लाख छियासठ हज़ार दो सौ सात) लोग की मृत्यु हो गयी जबकि ३६,७३,८०२ (छत्तीस लाख तिहत्तर हज़ार आठ सौ दो) लोग नोवेल कोरोना विषाणु से संक्रमित थे। १५ मई २०२१ की सुबह ८ बजे तक कुल ३,६७,३८,८०२ (तीन करोड़ सड़सठ लाख अड़तीस हज़ार आठ सौ दो) लोग संक्रमित हुए थे। कोविड-१९ से बचने का सब से कारगर उपाय टीकाकरण यानी वैक्सीनेशन है। इस आलेख में अभी आप जानेंगे तीनों टीके अर्थात् कोवैक्सिन (Covaxin), कोविशील्ड (Covishield) और स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) के बारे में वो सब कुछ जो शायद आप नहीं जानते लेकिन आप को जानना ज़रूरी है। साथ ही स्पुतनिक लाइट के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगेREAD MORE...

=======================================
=======================================



कोरोनो और विश्वयुद्ध 
Corona & World War

मेरे विचार से, युगदर्शन के रूप में सिर्फ़ एक विश्वयुद्ध देखनेवाले साधारण, दो विश्वयुद्ध देखनेवाले स्पेशल और तीनों विश्वयुद्ध देखनेवाले वीआईपी क्लास की श्रेणी में हैं। इस प्रकार तीनों विश्वयुद्ध देखनेवाले सब से सीनियर, दो विश्वयुद्ध देखनेवाले सीनियर और एकमात्र विश्वयुद्ध देखनेवाले जुनियर हैं.....READ MORE...

=======================================
=======================================


कोरोना इतिहास चलचित्र 
Corona History Channel

कोरोना ने हमें वर्तमान में स्थिर कर भविष्य के दर्शन पर रोक लगा दिया है। अल्पकाल के लिए ही सही लेकिन इतिहास की ओर धकेल दिया है। कोरोना ने एक ओर जहाँ अतीत के भविष्य की सभ्यता को स्थिर कर मानव को अतीत की परछायी दिखायी है, वहीं उस ने अतीत की यात्रा का फ्री ट्रैवल पैकेज भी दिया है.....READ MORE...


=======================================
=======================================

कोरोना और विश्व 
Corona & World

विश्व का महत्त्वपूर्ण मसलों पर भी चुप रहना, अपराध या अपराधसम स्थितियों पर भी चुप्पी बाँधे रहना.....ने ही उसे इस स्थिति में पहुँचाया है। जब एकाएक वैश्विक आपदा आ गयी। यहाँ तक कि मनुष्य का अस्तित्व तक खतरे में पड़ गया.....READ MORE...




=======================================
=======================================

कोरोना लॉकडाउन 

Corona Lockdown

देश के लोग अपनी ही इच्छित कैद के लिए अपने हाथों ताली बजाकर सहर्ष घर में घुस गये। इस तरह हर इन्सान अपने ही घर में नज़रबन्द हो गया। जनता पहले 1 दिन फिर दिन 21 दिन के बाद लॉकडाउन खुलने का इन्तज़ार कर ही रही थी कि 21 दिन का लॉकडाउन और बढ़ गया। हॉलीडे पिकनिक के साथ गुलामी का फ्र्री पैकेज साथ मिला था- ऐसा टूर पैकेज भला कब, किसे मिलता है! यह कोरोना ने सम्भव कराया। इस के लिए हम सभी को कोरोना का शुक्रगुज़ार होना चाहिये। उसे आभार प्रकट करना चाहिये। सारी दुनिया का हाल बेहाल कर उस ने चारा ही क्या छोड़ा था? इसलिए हमारे प्रधानमंत्री के पास चारा ही क्या बचा था.....READ MORE...


=======================================
=======================================

कोरोना मण्डली Corona Mandali

कोरोना के पास चँूकि कई प्रकार की दैवीय शक्तियाँ हैं, इसलिए वह अपने साथ कोरोना मण्डली के रूप में कई भूत, प्रेत, गण, पिशाच, योगिनियाँ आदि लेकर घूम रहा है। एक ओर जहाँ इस के कई प्रतिरूप हैं, वहीं दूसरी ओर कई अवतार भी हैं। ये निरन्तर बढ़ते ही जा रहे हैं और खोजबीन के साथ लगातार सामने आते जा रहे हैं। दुनिया खोज में लगी है, कोरोना बीन बजा रहा है। खोजबीन! ---READ MORE...


=======================================
=======================================

कोरोना वायरस- ३ : कलियुग के ऋषियों की तपस्या का परिणाम 
Coronavirus-3 : The Result of the Sages's Penance of Kali Yuga

     इन्द्र का सिंहासन डोलने लगा था। स्वर्ग में अफरातफरी मच गयी थी। सारे देवता इधर-से-उधर भाग रहे थे। कोरोनासुर को वश में करना किसी एक देवता के वश में नहीं था। अपने कारनामों से समस्त विश्व को अचम्भित कर देनेवाला महाप्रतापी महादानव कोरोनासुर को वश में करने के लिए विश्व के सारे देवता तपस्या करने लगे। हालाँकि उन की तपस्या का ही एक परिणाम कोरोनासुर भी है। अब आगे-आगे देखिये होता है क्या.....READ MORE...


=======================================
=======================================

कोरोना परिचय 

Corona Introduction

कोरोना के बारे में कहा जाता है कि जन्म के साथ इस ने अपने पिता को लील लिया था। यह अपने पिता की हत्या का कारण बना था, अतः यह पितृहन्ता है। इस ने अपने पिता की हत्या कर दी थी, अतः यह अजातशत्रु है। प्रयोगशाला में नवरूप में मूर्त्तरूप देकर जन्म दे रहे इस के पिता.....READ MORE...


=======================================
=======================================

कोरोना बैटमैन 

Corona Batman

कुछ दिनों से चमगादड़ों को नोवेल कोरोना का बाप घोषित और सिद्ध कर दिया गया है। चमगादड़ की इस औलाद की सारी दुनिया दुश्मन बन गयी है। हर कोई इसे मिटा देना चाहता है। जल्द-से-जल्द इस का वज़ूद समाप्त कर देने को आतुर है। यह आतुरता इसलिए; ताकि इन्सान के काले कारनामों, ग़लत करतूतों और सनकी भूल का सबूत जल्द-से-जल्द नष्ट हो जाय। जिस प्रकार यह जल्द-से-जल्द.....READ MORE...

=======================================
=======================================

कोरोना नामकरण 

Corona Nomenclature

दुनिया कितनी मतलबी, वैरागी है, यहाँ अपना कोई नहीं, का सत्य दिखलाते हुए आप के मरने के बाद उस अंजाम तक भी लिये जाता है कि आप को कन्धा देने के लिए चार जन तक नहीं मिलते। इसलिए कोरोना मोक्षदायक कोरोना भी है। मोक्षदायक कोरोना का कहना है; बल्कि साफ कहना है कि कोई किसी के लिए जीता-मरता नहीं। यह दुनिया मतलबी है, ऐसी है, वैसी है। कोरोना कहता है- धरती पर अकेले ही आये थे तो अपने साथ औरों को क्यों घसीटना चाहते हो? अकेले आये हो तो अकेले ही.....समझ गये नऽ! हाँ!.....READ MORE... 

=======================================
======================================= 

कम्युनिस्ट चीन की कुण्डली का पहली बार ज्योतिषीय आकलन : घोर संकट की शुरुआत 

Astrological Assessment of the Horoscope of Communist China for the First Time: The Beginning of the Great Crisis

         चीन की कुण्डली को लेकर विविध विरोधाभासी तथ्य प्रचलित हैं। चीन की कुण्डली की गणना कम्युनिस्ट शासन के सत्ता सम्भालने के समय को लेकर होती है मगर इस में भी विरोधाभास है। कोई इसे सुबह, तो कोई शाम को मानता है। सुबह ८ बजे के लगभग रेडियो से कम्युनिस्ट पार्टी की चीन पर सत्ता संभालने की उद्घोषणा हुई थी। इस के उपरांत ३-४ बजे शाम या किसी भी समय इसे विधिवत् रूप से अंजाम दिया गया। जानिये कि चीन की कुण्डली में क्या-क्या राज छिपे हैं--READ MORE...


=======================================
======================================= 
        

कोरोना कुण्डली 

Corona Kundali 

क-का-कि-की-कु-कू-के-कै-को ..‘को’ ..पर ठहर जाइए। क्योंकि समस्त विश्व इस अक्षर पर टिका है। इस अक्षर का समस्त विश्व पर इस वक्त समस्त अक्षरों में सबसे ज्यादा प्रभाव है। क्योंकि प्रत्येक बोली और भाषा में कोरोना को कोरोना ही बोला जाता है। ‘कोरोना’ में ‘को’ ‘रो’ ‘ना’ तीन अक्षरों का प्रभाव है। उद्गम ‘को’ होने से इसका प्रभाव सबसे ज्यादा है। ‘को’ ‘मिथुन राशि’ के ‘पुनर्वसु नक्षत्र’ में पड़ता है, ‘रो’ ‘तुला राशि’ के ‘स्वाति नक्षत्र’ में पड़ता है, ‘ना’ ‘वृश्चिक राशि’ के ‘अनुराधा नक्षत्र’ में पड़ता है.....READ MORE...

 
=======================================
======================================= 


Lockdown-3 : भारत में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, फँसे लोग के लिए स्पेशल ट्रेन, ग्रीन व ऑरेंज जोन में मिली छूट

Lockdown Extended in India Till May 17, Special Trains for Stranded People, Relaxation for Green & Orange Zone

पूरी जानकारी के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें.....



=======================================
=======================================

लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फँसे लोग इन शर्त्तों के साथ जा सकेंगे गृह राज्य People Trapped in Other States will be Able to go Home With These Conditions Under Lockdown


         भारत सरकार ने राज्यों व केन्द्र शासित राज्यों के क्षेत्रों में लॉकडाउन की वज़ह से फँसे हुए लोग को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार, २९ अप्रैल २०२० को जो नया आदेश दिया, उन की विशेष बातें जानने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें.....


=======================================
=======================================



कोरोना वायरस (Episode-2)

कोरोनाशास्त्रम्

नरसिंहावतार कोरोना

कोरोना बारबार, बारम्बार अपने रूप बदलने में मेधावी है। उस की इस मेधा में उसे एक साथ कई जीवरूप लेने व कई जीवोंरूपों के साथ एकसाथ प्रकट होने की क्षमता को प्रकट कर दिया है। इस प्रकार ‘नरसिंहावतार कोरोना’ का उदय भी हो चुका है।  

कोरोना स्तुति

ईश्वर की तरह प्रकट होकर भी अप्रकट,
दृश्य होकर भी अदृश्य,
महाकाल की तरह
समय के चक्र के साथ
समय के चक्र को अपनी अँगुलियों में धारण कर
कालचक्र को स्थिर कर
‘कोरोना काल’ से ‘कोरोना महाकाल’ पर स्थिर कर
समस्त विश्व को यथास्थिति जहाँ-का-तहाँ,
आगे पढ़ने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें.....
https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/2020/04/coronavirus-episode-2.html



=======================================
=======================================

कोरोना वायरस Coronavirus (Episode-1)

कोरोनाशास्त्रम् 

कोरोना काल

मानव इतिहास का वह काल जब समय स्थिर हो गया है और मानव अस्तित्व इस काल में कैद होकर रह गया है। धरती पर मानव इतिहास का यह ऐतिहासिक पल है!

कोरोना और मिथक

         महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को जब उपदेश दे रहे थे उस दौरान काल स्थिर हो गया था। समय की सारी स्थितियाँ एक काल में और एक ही स्थिति में कैद होकर रह गयी हैं! मानव सभ्यता के सारे रास-रंग स्थिर हो गये हैं मानो शिव के त्रिनेत्र ने काम-रति को भस्म कर दिया है।
कोरोना ने वामन अवतार की तरह पूरी दुनिया में दौड़ क्या लगायी, सारी दुनिया उस के संक्रमण का शिकार हो गयी। रक्तबीज की तरह कोरोना वायरस धरती पर पसर गया है।
         जिस तरह रक्तबीज का जहाँ-जहाँ खून टपकता, वहाँ उस की शक्ति के समान ही प्रतिरूप जन्म ले लेता था, ठीक उसी तरह कोरोना स्पर्श मात्र से ही अदृश्य दुश्मन की तरह प्रकट हो शिकार करता जा रहा है। इस प्रकार यह रक्तबीज से भी भयानक है। रक्तबीज के संहार के लिए माँ शक्ति को माँ महाकाली का अवतार लेना पड़ा था इस के संहार के लिए भी उसी प्रकार के प्रयास हो रहे हैं। महाकाली के अवतार का जिस प्रकार काल और महाकाल साक्षी हैं, उसी प्रकार कोरोना के संहार के लिए भी महाकाली अवतार के लिए काल-महाकाल साक्षी बनेंगे। आगे पढ़ने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें.....
https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/2020/04/coronavirus.html
         


=======================================
=======================================

24 April Coronavirus Update India : अबतक संक्रमितों की कुल संख्या २३,०७७ और ४७४८ लोग रोगमुक्त हुए 

Total 23, 077 People Infected & 4748 People freed to COVID-19

         नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और एनसीडीसी ने संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में नोवेल कोरोना वायरस को लेकर कई तथ्य सामने रखे। गृह मंत्रालय ने बताया कि ६ अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमटीसी) के गठन के अलावा आज चार और आईएमटीसी का गठन किया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि मरीजों का रिकवरी रेट २०.५७ प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अबतक संक्रमितों की कुल संख्या २३,०७७ पहुँची। ४७४८ लोग अभी तक सही हुए हैं, हमारा रिकवरी रेट २०.५७ प्रतिशत है। कल से आज तक ४९१ लोग ठीक हुए हैं, ठीक होनेवालों की कुल संख्या ४७४८ हुई। पिछले २४ घंटे में १६८४ नये मामले सामने आए हैं। कोविड-१९ से अबतक ७१८ लोग की मौत हुई है। 
         भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोई भी शिकायत मिलने पर हमारी रैपिड एक्शन टीम तुरंत हरकत में आ जाती है। ये हाउस टू हाउस सर्च करती है, और इस का डाटा रिकॉर्ड किया जाता है। मरीजों का उपचार होने तक उसकी निगरानी चलती रहती है, २८ दिनों तक निगाह रखी जाती है। पिछले २८ दिन से १५ जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। अभीतक ८० जिलों में पिछले १४ दिन से नया मामला सामने नहीं आया है।
=======================================
=======================================

२३ अप्रैल कोरोना अद्यतन : २४ घंटों में १२२९ पॉजिटिव मामले, ३८८ मरीज स्वस्थ 

23 April Corona Update India : 1229 Positive Cases in 24 Hours, 388 Patients are Free of COVID-19 

नई दिल्‍ली, २३ अप्रैल। नोवेल कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन के दौरान स्थितियों पर नियंत्रण के लिए बृहस्पतिवार, २३ अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के १२ जिलों में पिछले २८ दिनों में कोविड-१९ का कोई नया मामला नहीं आया है। देश के २३ राज्‍यों के ७८ जिलों में पिछले १४ दिनों में कोरोना वायरस का नया मामला नहीं आया है।
         पिछले २४ घंटों में १२२९ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जो हमारे कुल मामलों को २१,७०० तक ले जाते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक ६८६ लोग की मौत हो चुकी है। बीते २४ घंटे में ३८८ मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या ४३२५ हो गई है। वर्तमान में कुल १६,६८९ व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
       अधिकार प्राप्त समूह -2 के अध्‍यक्ष और पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने कहा- हम कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन में कटौती, प्रसार को कम करने और ड‍बलिंग की दर को बढ़ाने में सक्षम हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि २३ मार्च को हमने देश भर में १४,९१५ टेस्‍ट किये हैं और २२ अप्रैल को हमने ५ लाख से अधिक टेस्‍ट किए हैं। यदि इस की गणना की जाये तो यह 30 दिनों में लगभग ३३ गुना होता है। यह पर्याप्त नहीं है और हमें लगातार आगे बढ़ना है और देश में टेस्टिंग को बढ़ाना है। अभी हमारे पास ३,७७३ ऐसे अस्पताल हैं जिन्हें COVID19 के लिए चिन्हित किया है। कुल आइसोलेशन बैड १,९४,००० हैं। हमारी कोशिश है कि इसे हर दिन बढ़ाया जाय।

=======================================
=======================================

चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों पर हमला करने पर ७ साल की जेल 7 Years in Jail For Attacking Doctors & Medical Workers

नई दिल्ली, २२ अप्रैल।  कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में डॉक्टरों और नर्सों पर हमले को देखते हुए भारत की केन्द्र सरकार उन की सुरक्षा के लिए एक अध्यादेश लाई है। नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक में आज १२३ साल पुराने कानून में बदलाव करने का फैसला किया गया और हेल्थकर्मियों के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया गया। इस अध्यादेश के तहत डॉक्टरों और अन्य हेल्थकर्मियों पर हमला करने वालों को अधिकतम ७ साल तक की सजा हो सकती है।

=======================================
=======================================

२२ अप्रैल कोरोना अद्यतन : मरीजों की संख्या २०,४७१ जबकि ३,९५९ रोगमुक्त 

22 April Corona Update : 20,471 Patients While 3,959 Disease Free

नई दिल्ली, २२ अप्रैल। भारत में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न कोविड-१९ महामारी के मामलों की जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। ताजा आँकड़ों के अनुसार, पिछले २४ घंटे में देशभर में १,४८६ नए मामले सामने आए हैं, वहीं ४९ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर २०,४७१ हो गई है। इनमें से १५,८५९ केस सक्रिय हैं जबकि ३,९५९ लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोन से मरने वालों की तादाद बढ़कर ६५२ हो गई है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के ५६ नए मामले आये हैं और दो लोग की मौत हुई है। इस के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या ८१३ हो गई। राज्य में संक्रमण से कुल २४ लोग की मौत हुई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के ५ नए केस सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या १३६ हो गई है। इन के संपर्क में आए लोग का पता लगाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर डिवीजन में आज कोरोना के २७ नए मामले सामने आए और कोरोना के कुल मामलों की संख्या ४०७ हो गई है।
राजस्थान में आज कोरोन वायरस के १३३ नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या १,८६८ में २७ की मौत हो गई और ३२८ को अस्पताल से छुट्टी मिली।

=======================================
=======================================

भारत सरकार ने 'COVID इंडिया सेवा' की शुरुआत की 

Government of India Launched 'COVID India Seva'

नई दिल्ली, २१ अप्रैल। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने कोरोना वायरस (COVID-19) पर नागरिक सहभागिता के लिए एक इंटरैक्टिव डिजिटल प्लेटफॉर्म 'कोविड इंडिया सेवा' (COVID India Sewa) की शुरुआत की है। इस का उद्देश्य वास्तविक समय में ई-गवर्नेंस डिलीवरी को सक्षम करना और नागरिक प्रश्नों का उत्तर देना है। वेब पोर्टल में २० कैटिगरी और ४९ सब कैटिगरी बनाई गई हैं, जो कोरोना मैनेजमेंट के काम आ सकते हैं और उन की जानकारी covidwarriors.gov.in पर उपलब्ध हैं।

=======================================
=======================================

२१ अप्रैल कोरोना अद्यतन : भारत में १८,६०१ संक्रमित, ३,२५२ लोग रोगमुक्त 

21 April Corona Update : 18,601 Infected in India, 3,252 People are Disease Free

नई दिल्ली, २१ अप्रैल। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में नोवेल कोरोना विषाणु संक्रमण के १८,६०१ मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इन में से ५९० लोग की मौत हो चुकी है। भारत में अब लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। देश में अब तक ३,२५२ लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अकेले सोमवार, २० अप्रैल २०२० को को ७०५ लोग ठीक हुए जो देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्त होनेवालों की सब से बड़ी संख्या है।
कोरोना की सब से अधिक मार झेल रहे महाराष्ट्र में ५७२ लोग अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह संख्या ४३१ है। केरल में ४०८ मरीजों में से २९१ अब ठीक हो चुके हैं। इसी तरह बिहार के कुल ११३ मरीजों में से ४२ अब तक ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के ११८४ मरीजों में से अब तक १४० इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। तमिलनाडु में यह आँकड़ा ४५७ है। साथ ही राजस्थान में २०५, तेलंगाना में १९०, मध्य प्रदेश में १२७, गुजरात में १३१ और हरियाणा में १२७ लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

=======================================
=======================================

कोरोना संकट पर नयनन का ज्योतिषीय आकलन : अत्यन्त कष्टकारी होगा चीन के लिए 17 साल, वीटो व अर्थव्यवस्था पर ख़तरा 

Nayanan's Astrological Assessment on the Corona Crisis : 17 Years for China, Veto & Threat to Economy will be Very Painful

-प्रस्तोता : शीतांशु कुमार सहाय

       ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ पूरे विश्व की समस्त गतिविधियाँ ठप हो गयीं। केवल राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियों पर ही नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा; बल्कि शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और यहाँ तक कि पारिवारिक गतिविधियों को भी लॉकडाउन के असर झेलने पड़ रहे हैं। किसी प्राकृतिक आपदा से ऐसा नहीं हुआ है, यह निश्चय ही मानव निर्मित त्रासदी है। सम्पूर्ण मानव जाति को कँपानेवाली अदृश्य शक्ति को वैज्ञानिकों ने ‘नोवेल कोरोना वायरस’ यानी नया कोरोना विषाणु का नाम दिया, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस विषाणु से फैले संक्रामक बीमारी को ‘कोविड-१९’ (COVID-19) की संज्ञा दी। जनवरी २०२० के अन्तिम सप्ताह में डब्ल्यूएचओ ने इसे विश्वव्यापी महामारी कहकर विश्व समुदाय को सचेत करने में बहुत देर कर दी। वास्तव में इस की शुरुआत चीन के हुबेई राज्य की राजधानी वुहान से हुई। इस तरह चीन की लापरवाही और डब्ल्यूएचओ की देर से काम करने की प्रवृत्ति का ख़ामियाजा पूरे संसार को झेलना पड़ रहा है। अबतक २०५ देशों में नोवेल कोरोना वायरस ने पाँव पसार लिये हैं। आगे पढ़ने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें.....
https://sheetanshukumarsahaykaamrit.blogspot.com/2020/04/1-17-nayanans-astrological-assessment.html
         

कोई टिप्पणी नहीं: