भारत में विदेशी बैंकों की अपने कर्मचारियों की लागत सबसे अधिक बैठती है। 21 बड़े बैंकों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार एच.डी.एफ.सी. बैंक की कर्मचारी लागत सबसे कम है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस मामले में बीच में आते हैं। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के अनुसार, संपत्ति आधार से संबद्ध सिटी बैंक की वेतन लागत पिछले वित्त वर्ष में सबसे अधिक यानी औसतन 19 लाख रुपए बैठती है। इसके बाद 13 लाख के साथ स्टैनचार्ट का नंबर आता है। 12.3 लाख रुपए के साथ एच.एस.बी.सी. तीसरे स्थान पर है। खास बात यह है सिटी इंडिया बेशक कर्मचारियों को सबसे ज्यादा भुगतान देता है, वहीं वह कर्मचारियों से ‘वसूल’ भी सबसे ज्यादा करता है। सिटी का प्रति कर्मचारी राजस्व 127 लाख रुपए का है जबकि भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) का प्रति कर्मचारी औसत 20 लाख रुपए बैठता है। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की प्रति कर्मचारी लागत 6.5 लाख रुपए है, जो सरकारी बैंकों में सबसे अधिक है। एस.बी.आई. का प्रति कर्मचारी खर्च 6.4 लाख रुपए वार्षिक है जबकि आई.डी.बी.आई. और ओरियंटल बैंक आफ कार्मस के लिए यह आंकड़ा 6.3 लाख रुपए बैठता है। पिछले वित्त वर्ष तक एस.बी.आई. के कर्मचारियों की संख्या जहां दो लाख थी, वहीं सिटी इंडिया के कर्मचारी सिर्फ 7,500 थे। चेन्नई के इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मचारियों की संख्या 30,000 है। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने कुल मिलाकर 1,33,851 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। इसमें मुनाफा 11,733 करोड़ रुपए का था। इसी तरह आई.ओ.बी. का लागत आय अनुपात इन बैंका में सबसे ज्यादा 67 प्रतिशत है। सिटी का लागत से आमदनी अनुपात 24 प्रतिशत और एच.एस.बी.सी. का 23 प्रतिशत है। एस.बी.आई. के लिए यह अनुपात 51 प्रतिशत है। सर्वेक्षण के अनुसार, इंडियन बैंक जहां अपने कर्मचारियों पर 6.2 लाख रुपए, बैंक आफ बड़ौदा छ: लाख रुपए, एक्सिस बैंक और बैंक आफ इंडिया 5.8 - 5.8 लाख, पंजाब नेशनल बैंक 5.5 लाख, केनरा बैंक 5.1 लाख, यू.बी.आई. 4.9 लाख, सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक और कारपोरेशन बैंक प्रत्येक 4. 8 लाख, यूको बैंक 4.5 लाख और सेंट्रल बैंक 4.4 लाख रुपए वार्षिक खर्च करते हैं।
(1) City (India) Bank--- Rs.19 lakh, (2) Stainchart--- Rs. 13 Lakh, (3) H.S.B.C.--- Rs. 12.30 Lakh, (4) Indian Oversease Bank--- Rs. 6.50 Lakh, (5) State Bank of India--- Rs. 6.40 Lakh, (6) I.D.B.I.--- Rs. 6.30 Lakh, (7) Oriental Bank of Commerce--- Rs. 6.30 Lakh, (8) Indian Bank--- Rs. 6.20 Lakh, (9) Bank of Badoda--- Rs. 6.00 Lakh, (10) Axim Bank--- Rs. 5.80 Lakh, (11) Bank of India--- Rs. 5.80 Lakh, (12) Panjab National Bank--- Rs. 5.50 Lakh, (13) Kenara Bank--- Rs. 5.10 Lakh, (14) U.B.I.--- Rs. 4.90 Lakh, (16) Syndicate Bank--- Rs.4.80 Lakh, (17) Corporation Bank--- Rs. 4.80 Lakh, (18) Uco Bank--- Rs. 4.50 Lakh, (19) Central Bank of India--- 4.40 Lakh.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें