सोमवार, 18 अगस्त 2025

बच्चों के हृदय की निःशुल्क चिकित्सा और शल्य Free Treatment Of Heart For Children & Operation

 

-शीतांशु कुमार सहाय 

कुछ बच्चों को जन्म से ही हृदय की बीमारी होती है। ऐसे बच्चों की चिकित्सा अत्यन्त मुश्किल हो जाती है। कई बार तो उन की जान तक चली जाती है। ऐसे बच्चों के लिए हरियाणा का एक अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। इस अस्पताल में बीमार बच्चों की दवा, इलाज, जाँच सहित सर्जरी मुफ्त में की जाती है। चिकित्सा के दौरान बच्चे के साथ ही उस के परिजन के ठहरने की भी व्यवस्था की जाती है।

      इस अस्पताल में किसी भी काम के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं। हम बार कर रहे हैं, हरियाणा के पलवल स्थित बघोला में बने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की। बघोला में बने श्री सत्य साईं संजीवनी इण्टरनेशनल सेण्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर सेण्टर गरीबों की निःशुल्क चिकित्सा कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: