-शीतांशु कुमार सहाय
सुनो ए भइया, सुन मेरी बहना सुन लो गाँव जवार
पिछड़ा रहेगा न गाँव शहर अब विकसित होगा बिहार
पश्चिम चम्पारण की पुण्य भूमि से शुरू हुई ये यात्रा
समृद्ध होते बिहार के लिए है ये समृद्धि यात्रा
समृद्धि यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार
समृद्धि यात्रा कर रहे हैं बिहार के खेवनहार
=========
अन्तरा - 1
सोलह जनवरी से शुरू है सोलहवीं विकास की यात्रा
समृद्ध होते बिहार का है ये है समृद्धि यात्रा
चमचमाती सड़कें हर कहीं खाते न हिचकोले
कोई रोक सकेगा न अब-2 विकास की रफ़्तार
समृद्धि यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार
समृद्धि यात्रा कर रहे हैं बिहार के खेवनहार
=========
अन्तरा - 2
हर ज़िले के गाँव शहर में घूम रही सरकार
कोई एक भी छुट न जाय सब का हो उपकार
घूँघट से निकली हैं बहना कर रहीं व्यापार
लक्ष्य तीस का मिलकर रहेगा-2 विकसित होगा बिहार
समृद्धि यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार
समृद्धि यात्रा कर रहे हैं बिहार के खेवनहार
=========
अन्तरा - 3
नयी योजनाओं की सौगातें मिल रहीं हर दिन
कहीं उद्घाटन, कहीं शिलान्यास हो रहे हर दिन
आमजन से बात करें तो मिलती है सच्चाई
जन-जन की भागीदारी से-2 सपने होते साकार
समृद्धि यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार
समृद्धि यात्रा कर रहे हैं बिहार के खेवनहार
=========
अन्तरा - 4
कोई खेत अब न रहे सूखा उद्योगों को मिले राहत
पर्यटन में विश्व भागीदारी करनी है सुनिश्चित
शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार के सध रहे लक्ष्य अपार
समृद्धि यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार
समृद्धि यात्रा कर रहे हैं बिहार के खेवनहार
सर्वाधिकार सुरक्षित : शीतांशु कुमार सहाय

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें