कोविड-19 ने देश और देश दुनिया के सामने बहुत से संकट खड़े किए हैं और चुनौती के समय में देश को अग्रसारित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम वर्गीय गृह उद्योग (MSMEs)के लिए निम्नलिखित 16 घोषणाएं की है क्या आप जानते हैं एमएसएमई जोकि 12 हजार करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है आइए जानते हैं सरकार द्वारा कौन सी घोषणाएँ की गई हैं--
- Rupee 3 lakh Crore Collateral free automatic loan for business including MSMEs
- MSMEs सहित व्यापार के लिए रुपये 3 लाख करोड़ संपार्श्विक नि: शुल्क स्वचालित ऋण
- Rupee 20000 Crore subordinate debt for MSMEs
- MSMEs के लिए रु। 20000 करोड़ अधीनस्थ ऋण
- Rupees 50000 crore equity infusion through MSMEs fund of funds
- MSMEs के फंड के माध्यम से रुपए 50000 karod इक्विटी इन्फ्यूशन
- MSMEs की नई परिभाषा
- New Definition Of MSMEs
- Global Tender For to be disallowed upto rs 200 crores
- ग्लोबल टेंडर 200 करोड़ रुपये तक का है
- Other Interventions For MSMEs
- एसएमई के लिए अन्य हस्तक्षेप
- Rs 2500 Crore EPF Support For Business and Workers For 3 More Months
- 3 और महीनों के लिए व्यापार और श्रमिकों के लिए 2500 करोड़ रुपये का ईपीएफ समर्थन
- EPF Contribution reduced for business and workers for 3 months
- ईपीएफ अंशदान 3 महीने के लिए व्यापार और श्रमिकों के लिए कम हो गया
- Rs 30000 Crore Liquidity facility for NBFCS/HCs/MFIs
- एनबीएफसीएस / एचसी / एमएफआई के लिए 30000 करोड़ रुपये की तरलता सुविधा
- Rs 45000 Cr Partial Credit Guarantee Scheme For NBFC
- एनबीएफसी के लिए 45000 करोड़ रुपये की आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना
- Rs 90000 Crore Liquidity injection for DISCOMs
- DISCOM के लिए 90000 करोड़ रुपये की तरलता इंजेक्शन
- Relief to Contractors
- ठेकेदारों को राहत
- Extension of registration and completion date of real estate projects under RERA
- RERA के तहत रियल एस्टेट परियोजनाओं के पंजीकरण और पूर्णता तिथि का विस्तार
- Rs 50000 cr Liquidity through TDs/TCS reduction
- टीडीएस / टीसीएस कटौती के माध्यम से 50000 करोड़ रुपये की तरलता
- Other Tax Measures
- अन्य कर उपाय
भारत निरंतर ही बहुत ही बड़ी बड़ी जानलेवा बीमारियों जैसे टीवी पोलियो कुपोषण जैसी बीमारी से लड़ता आया है पूर्व की भांति इस बार भी हमारा संकल्प कोरोनावायरस आपदा कोविड-19 को हराना है और विश्व कल्याण में पुनः अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है | किसी भी देश के विकास में और उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यतः 5 चीजों की आवश्यकता होती है
- अर्थव्यवस्था (Economy)
- आधारिक संरचना (better Infrastructure)
- प्रणाली (System)
- जनसांख्यिकी (Demography)
- मांग और आपूर्ति (Dempand & Supply Chain)
आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प
- कोरोनावायरस संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ देश को विकास के नए दौर में ले जाने के लिए देश के विभिन्न वर्गों को एक साथ जोड़ा जाएगा और देश को विकास यात्रा की एक नई गति प्रदान की जाएगी
- इस अभियान के अंतर्गत देश के मजदूर श्रमिक किसान लघु उद्योग कुटीर उद्योग मध्यमवर्गीय उद्योग सभी पर विशेष ध्यान अथवा बल दिया जाएगा यह पैकेज इन सभी उद्योगों को 20 लाख करोड़ की सहायता प्रदान करेगा जो कि भारत के एक गरीब नागरिक की आजीविका का साधन है
- यह पीएम मोदी राहत पैकेज देश के उत्तरी श्रमिक व्यक्ति के लिए है जो हर स्थिति में देशवासियों के लिए परीक्षण करता है और देश को बुलंदी की ओर अग्रसर करता है
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थी
- देश का गरीब नागरिक
- श्रमिक
- प्रवासी मजदूर
- पशुपालक
- मछुआरे
- किसान
- संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति
- काश्तकार
- कुटीर उद्योग
- लघु उद्योग
- मध्यमवर्गीय उद्योग
PM Modi राहत पैकेज के लाभ
- 10 करोड़ मजदूरों को लाभ होगा
- MSME से जुड़े 11 करोड़ कर्मचारियों को फायदा
- इंडस्ट्री से जुड़े 3.8 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा
- टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े 4.5 करोड़ कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा |
- ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है |
- इस आर्थिक पैकेज से गरीब मजदूरों, कर्मचारियों के साथ ही होटल तथा टेक्सटाइल जैसी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फायदा होगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज के अंतर्गत महत्वपूर्ण क्षेत्र
- कृषि प्रणाली (Reformation Of Agricultural Supply Chain & System)
- सरल और स्पष्ट नियम कानून (Rational Tax System)
- उत्तम आधारिक संरचना (Reformation Of Infrastructure)
- समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार ( Capable Human Resources)
- बेहतर वित्तीय सेवा (A Good Financial System)
- नए व्यवसाय को प्रेरित करना (To Motivate New Business)
- निवेश को प्रेरित करना (Provide Good Investment Opportunities)
- मेक इन इंडिया (Make In India Mission)
अभियान का निष्कर्ष
आत्मनिर्भरता आत्मबल और आत्मविश्वास से ही संभव है आइए हम मिलकर देश के विकास में योगदान दें और वैश्विक आपूर्ति चयन में अपनी भूमिका निभाएं प्यारे देशवासियों आज भारत के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती इस आपदा के रूप में खड़ी है भारत की संस्कृति और भारत के संस्कार हमें संसार के सुख सहयोग और शांति की चिंता सिखाती है आइए मिलकर अपनी पूरी संकल्प शक्ति के साथ इस महामारी का सामना करें और भारत को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए योगदान दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें