मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

लॉकडाउन को ३ मई तक बढ़ाकर मोदी ने माँगा सात बातों में देशवासियों का साथ By Extending The Lockdown Till May 3, Modi Asked For The Support of The Countrymen in 7 Things


-शीतांशु कुमार सहाय
     नोवेल कोरोना विषाणु के संक्रमण से फैलनेवाली कोविड-१९ महामारी को रोकने के सभी प्रयास भारत सरकार और भारत के सभी राज्यों की सरकारों द्वारा किये जा रहे हैं। सरकारी प्रयासों में देशवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मंगलवार, २४ मार्च को २१ दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद आज मंगलवार, १४ अप्रैल २०२० को फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ३ मई २०२० तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।
     इस दौरान उन्होंने ७ बिन्दुओं पर नागरिकों का सहयोग माँगा है-  
  • अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो उन का हमें अधिक ध्यान रखना है। उन्हें कोरोना से बचाकर रखना है।
  • लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
  • अपनी इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने के लिए आय़ुष मंत्रालय की ओर से दिये गये निर्देशों का पालन करें। काढ़ा आदि बनाकर पीयें। 

इम्यूनिटी बढ़ानेवाली औषधियों को जानने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें : 


  • कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी डाउनलोड कराएँ।

आरोग्य सेतु ऐप को कैसे और कहाँ से डाउनलोड करें, इस के बारे में पूरी जानकारी नीचे के लिंक पर देखें :


  • जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें। उन के  भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
  • आप अपने व्यव्साय की अपने उद्योग में साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें।उन्हें नौकरी से न निकालें।
  • देश के कोरोना योद्धाओं डॉक्टर, नर्सेज, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी सभी लोगों का सम्मान करें। उन का आदरपूर्वक गौरव करें।

    इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'सप्तपदी' की संज्ञा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: